जहीर खान ने मुंबई में तीन कार पार्किंग वाला इतने करोड में खरीदा लग्जरी अपार्टमेंट, जानिए खूबिया

Zaheer Khan: भारत के नामचीन पूर्व क्रिकेटर जहीर खान ने पत्नी सागरिका घाटगे और उनके भाई संग मुंबई में 2,600 वर्ग फुट का लग्जरी अपार्टमेंट 11 करोड़ रुपये में खरीदा

जहीर खान ने मुंबई में तीन कार पार्किंग वाला इतने करोड में खर
जहीर खान संग पत्नी सागरिका घाटगे- फोटो : Google

 N4N डेस्क: भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान साल 2011 में वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का अहम हिस्सा थे। उनकी गेंदबाजी ने भारत को कई मैच जिताए। इस समय वह कमेंट्री और कोचिंग की दुनिया में व्यस्त हैं। हाल ही में आईपीएल टीम लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें अगले सीजन के लिए अपना मेंटर नियुक्त किया है।इसी बीच जहीर खान एक बार फीर से चर्चा में है दरअसल अपनी पत्नी सागरिका घाटगे और उनके भाई साथ मिलकर जहीर ने मुबई के लोअर परेल में 2,600 वर्ग फुट का एक लग्जरी अपार्टमेंट 11 करोड़ रुपये में खरीदा है. 


मिली जानकारी के अनुसार संपत्ति पंजीकरण दस्तावेजों की समीक्षा के बाद यह लेनदेन फरवरी 2025 में दर्ज किया गया. यह अपार्टमेंट इंडियाबुल्स स्काई में स्थित है, जिसे इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा डेवेलप किया गया है. इस अपार्टमेंट का कारपेट एरिया 2,158 वर्ग फुट और निर्मित क्षेत्र 2,590 वर्ग फुट है. साथ ही लग्जरी अपार्टमेंट के साथ तीन कार पार्किंग स्थल भी शामिल हैं.

NIHER


इस संपत्ति सौदे में जहीर खान समेत अन्य द्वरा कुल 66 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा किया गया है. रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के मुताबिक, इंडियाबुल्स स्काई एक तीन एकड़ में फैली रेडी-टू-मूव-इन आवासीय परियोजना है. 

Nsmch