बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar Land Survey: बिहार में भूमि सर्वे के बीच नौकरी छोड़कर भाग रहे 'अमीन', आखिर त्यागपत्र देने की वजह क्या है....

बिहार जमीन सर्वे, bihar news, bihar land survey,survey amin

Bihar Land Survey: बिहार सरकार ने सूबे में जमीन सर्वे का काम शुरू किया है. जमीन सर्वे अभियान की शुरूआत में ही रैयतों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. भूमि सर्वेक्षण को लेकर सूबे में अफरा तफरी का माहौल है. आधी-अधूरी तैयारी के साथ सर्वे कराने को लेकर आम लोगों में भारी आक्रोश है. हालांकि आक्रोश को भांपते हुए सरकार ने समय सीमा को बढ़ा दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी भूमि सर्वे को लेकर समीक्षा बैठक की है. उन्होंने समय सीमा बढ़ाने को कहा है. इधर, जमीन सर्वेक्षण को लेकर नियोजित किए गए अमीन नौकरी छोड़कर भाग रहे हैं. 

नौकरी छोड़कर क्यों भाग रहे सर्वे अमीन ? 

बिहार में भूमि सर्वेक्षण को लेकर नियोजित कर्मी नौकरी छोड़कर भाग रहे. भागने के पीछे क्या वजह है, यह स्पष्ट नहीं हो सका है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने नौकरी से त्यागपत्र दे चुके अमीनों का त्यागपत्र स्वीकार कर लिया है. भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय ने 27 सितंबर को आदेश जारी किया है. जिसमें कहा गया है की बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के लिए विशेष सर्वेक्षण अमीनो को नियोजित किया गया था. भू-सर्वेक्षण कार्यक्रम में लगाए गए दो अमीन संदेश कुमार और प्रदीप कुमार  को बंदोबस्त कार्यालय समस्तीपुर में पदस्थापित किया गया था. इन दोनों अमीन संदेश कुमार और प्रदीप कुमार ने अपना त्यागपत्र बंदोबस्त पदाधिकारी समस्तीपुर को दिया है. इनमें संदेश कुमार ने 20 अगस्त 2024 जबकि प्रदीप कुमार ने 4 सितंबर 2024 को अपना त्यागपत्र दिया था. बंदोबस्त पदाधिकारी ने इन दोनों अमीनों का त्यागपत्र स्वीकृत करने की अनुशंसा की है. 

प्रमाण पत्र फर्जी पाए जाने पर होगी कार्रवाई 

भू अभिलेख एवं परिमाप निदेशालय के निदेशक जे. प्रियदर्शनी ने 27 सितंबर को जारी आदेश में कहा है कि इन दोनों संविदा अमीन द्वारा दिए गए त्यागपत्र की स्वीकृति दी जाती है. लेकिन विश्वविद्यालय...संस्थान से प्राप्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र के सत्यापन प्रतिवेदन से प्रभावित होगा. अगर शैक्षणिक प्रमाण पत्र फर्जी पाया जाता है तब नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. निदेशालय ने स्पष्ट कर दिया है कि इन दोनों के प्रमाण पत्र की जांच कराई जा रही है, अगर अमीन से संबंधित शैक्षणिक प्रमाण पत्र जांच में फर्जी पाया जाता है तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें. 

   

Editor's Picks