पटना: बिहार में ईडी का बालू माफियाओं के खिलाफ एक्शन जारी है. बालू माफिया और अवैध संपति अर्जित करने वाले पूंजीपतियों पर ईडी ने शिकंजा कसता जा रहा है. ईडी ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है . बताया जा रहा है कि ब्रॉडसस कंपनी के पूर्व निदेशक पुंज सिंह को ईडी ने पूछताछ के दौरान पटना स्थित कार्यालय से शुक्रवार की देर रात गिरफ्तार कर लिया है. बलबीर झारखंड से चुनाव भी लड़ चुका है.
ईडी ने ब्रॉडसस कंपनी के पूर्व निदेशक पुंज सिंह को गिरफ्तार कर बेऊर जेल भेज दिया है. दरअसल ईडी की रडार पर सुभाष यादव से संबंधित कई लोगों की लिस्ट है, जिसमे पुंज सिंह भी शामिल है. कथित तौर पर सुभाष यादव का राजद सुप्रीमो लालू का घनिष्ठ संबंध रहा है.
बलबीर मूल रूप से गोपालगंज जिले के रहने वाला है. फिर वहीं रहकर वह अवैध रूप से बालू खनन को संचालित कर रहा था. ब्रॉडसस कंपनी से निकाले जाने के बाद अंदरूनी तौर पर ये जुड़ा हुआ था जिसके पुख्ता सबूत ईडी के हाथ लगे.
इसी कंपनी के नाम के आर में धनबाद में उसने कई बालू के ठेकों को लेता था और अवैध रूप से कार्य कर रहा था.
रिपोर्ट- अनिल कुमार