बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

Bihar News: CM नीतीश ने अपने चहेते DM का रखा पूरा ख्याल ! 'सर्विस के साथ भी...सर्विस के बाद भी', जिलाधिकारी रहते हुए ही अगले 5 सालों के लिए किया इंतजाम

Bihar News:  CM नीतीश ने अपने चहेते DM का रखा पूरा ख्याल ! 'सर्विस के साथ भी...सर्विस के बाद भी', जिलाधिकारी रहते हुए ही अगले 5 सालों के लिए किया इंतजाम

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने एक खास जिलाधिकारी का पूरा ख्याल रखा है. उक्त अधिकारी को सेवा काल के दौरान पहले अपने( मुख्यमंत्री) का आप्त सचिव के पद पर बिठाकर रखा, बिहार प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति के बाद एक जिला का जिलाधिकारी बनाकर बिठाया. रिटायरमेंट से 3 दिन पहले ही रिटायरमेंट के 5 साल बाद तक का प्रबंध कर दिया है. वो अधिकारी अंतिम दिन तक जिलाधिकारी रहेंगे, रिटायर करने के अगले दिन यानि 1 अक्टूबर से बिहार कर्मचारी चयन आयोग( BSSC) के सदस्य बन जायेंगे. 

'सर्विस के साथ भी, सर्विस के बाद भी'

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की छवि ऐसे नेता की रही है, जो अपने अधिकारियों का पूरा ख्याल रखते हैं। कई मौके पर नीतीश कुमार यह साबित कर चुके हैं। शायद नीतीश कुमार चहेते अफसरों के लिए इस फार्मूले पर काम करते हैं....सेवा काल के दौरान भी...सेवा काल के बाद भी. अब एक बार फिर नीतीश कुमार ने अपने अधिकारियों का ख्याल रखते हुए दो पूर्व आईएएस अधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इनमें एक वर्तमान में जिलाधिकारी हैं. गोपालंगज के वर्तमान जिलाधिकारी मकसूद आलम 30 सितंबर को सेवानिवृत होने वाले हैं. सेवानिवृति के लिए तीन दिन पहले यानि 27 सितंबर को ही गोपालगंज के वर्तमान डीएम के लिए अगले पांच सालों के लिए व्यवस्था कर दिया है. सेवा काल की अवधि पूर्ण करने के बाद जब 30 सितंबर को मकसूद आलम सेवानिवृत होंगे, इसके बाद अगली सेवा उनका इंतजार कर रही होगी. नीतीश सरकार ने आईएएस अधिकारी मो. मकसूद आलम को बिहार कर्मचारी चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि गोपालगंज के जिलाधिकारी मकसूद आलम 30 सितंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं. रिटायरमेंट के एक दिन बाद यानि 1 अक्टूबर से इनकी नियुक्ति बिहार कर्मचारी चयन आयोग में सदस्य के तौर पर होगी.  

BSSC में नियुक्त किया सदस्य 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मकसूद आलम के अलावे 2011 बैच के सेवानिवृत्त आईएएस अफसर संजय कुमार पंसारी को भी बिहार कर्मचारी चयन आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों की नियुक्ति अधिकतम पांच साल या 65 साल की उम्र पूरा होने तक होगी. इसके पहले लखीसराय के जिलाधिकारी रजनीकांत के सेवाकाल के अंतिम दिनों में स्वैच्छिक सेवानिवृति कराकर उन्हें भी एडजस्ट(खेल विवि का विवि) किया गया था.  बता दें, लखीसराय के डीएम रहे रजनीकांत 30 सितंबर को सेवानिवृत्त होने वाले थे. .उन्होंने वीआरएस के लिए 25 अगस्त को आवेदन किया और 26 अगस्त को सरकार ने उनका आवेदन स्वीकार कर लिया, उन्हें एक सितंबर, 2024 से सेवानिवृत्ति दे दी गयी.


Editor's Picks