LATEST NEWS

IIT ISM में 2025 से दो नए कोर्स, यूजी सीटों में होगी बढ़ोतरी

आईआईटी आईएसएम 2025 से दो नए अंडरग्रेजुएट कोर्स शुरू करने जा रहा है, जिनमें जेईई एडवांस्ड के जरिए प्रवेश मिलेगा। माइनिंग इंजीनियरिंग और केमिस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी में ये कोर्स होंगे। नए कोर्स से यूजी सीटें 1,125 से बढ़कर 1,211 हो जाएंगी।

IIT ISM में 2025 से दो नए कोर्स, यूजी सीटों में होगी बढ़ोतरी

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) आईएसएम 2025 से अपने अंडरग्रेजुएट कार्यक्रम में दो नए कोर्स शुरू करने जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश जेईई एडवांस्ड के माध्यम से होगा। नए कोर्स के शुरू होने से संस्थान में यूजी सीटों की संख्या में वृद्धि होगी।

नए कोर्स और सीटों का विवरण

  • माइनिंग इंजीनियरिंग (ड्यूल डिग्री प्रोग्राम): माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग द्वारा शुरू किए जा रहे इस पांच वर्षीय ड्यूल डिग्री कोर्स में कुल 60 सीटें निर्धारित की गई हैं।

  • बीएस-एमएस (केमिस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी): केमिस्ट्री एंड केमिकल बायोलॉजी विभाग द्वारा संचालित इस पांच वर्षीय पाठ्यक्रम में 26 सीटें होंगी। इसमें पहले चार वर्ष बैचलर इन साइंस और अंतिम एक वर्ष मास्टर इन साइंस की पढ़ाई होगी।

इन दोनों नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत के बाद आईआईटी आईएसएम के अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम की कुल सीटें 1,125 से बढ़कर 1,211 हो जाएंगी।

आईआईएम मुंबई से एमबीए का अवसर

आईआईटी आईएसएम के मेधावी छात्रों को आईआईएम मुंबई से एमबीए करने का मौका मिलेगा, वह भी बिना कैट परीक्षा दिए। यह सुविधा संस्थान के 26 योग्य छात्रों को मिलेगी।

  • इसके लिए छात्रों को बीटेक के पहले से लेकर सातवें सेमेस्टर तक न्यूनतम 7.5 सीजीपीए बनाए रखना होगा।

  • पात्रता पूरी करने वाले छात्र एमबीए कोर्स की चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे।

यह एमबीए अवसर आईआईटी आईएसएम और आईआईएम मुंबई के बीच हुए समझौते का परिणाम है, जो छात्रों को उच्च स्तरीय प्रबंधन शिक्षा प्राप्त करने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा।

Editor's Picks