RANCHI - हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड की सरकार राज्य में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से लगातार नए प्रयोग कर रही है। इसी क्रम में सरकार ने विश्वविद्यालय और कॉलेजों के छात्रों को शोध और नवाचार के लिए प्रोत्साहित करने के लिए नई पॉलिसी बनाने पर विचार कर रही है।
इस पॉलिसी को जल्द से जल्द लागू करने के उद्देश्य से सरकार के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग ने झारखंड स्टूडेंट रिसर्च एंड इनोवेशन पॉलिसी -2025 तैयार कर लिया है। मंगलवार को इसके लिए प्रोजेक्ट भवन में एक कार्यशाला का आयोजन भी किया गया है, जिसमें इस पॉलिसी के प्रावधानों पर विचार किया जाएगा।
मंगलवार को आयोजित इस कार्यशाला के लिए विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों और शिक्षाविदों को आमंत्रित किया गया है जो इस नए पॉलिसी पर अपना मत रखेंगे। कार्यक्रम की शुरुआत में विभाग के पदाधिकारी संदीप शर्मा प्रस्तावित नीति पर अपना प्रजेंनटेशन देंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शिक्षा विभाग के द्वारा तैयार किए गए छः पोर्टल की लांचिंग भी करेंगे।
इस अवसर पर यूएसए के मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर प्रभात कुमार वर्णवाल सोशल इथिक्स माड्यूल पर अपना प्रजेंटेशन देंगे। वहीं टेक्समिन, आइआइआइटी धनबाद के सीइओ विनोबा भावे विश्वविद्यालय में प्रस्तावित मल्टीडिसिप्लीनरी एजुकेशन रिसर्च यूनिवर्सिटी के विकसित किए जाने पर अपना प्रजेंटेशन देंगे।
REPORT - ABHISHEK SUMAN