नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) ने NIFT 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए परीक्षा शहर सूचना पर्ची जारी कर दी है। परीक्षार्थी अब इसे आधिकारिक NTA वेबसाइट exams.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं। यह पर्ची केवल परीक्षा शहर की जानकारी देती है, जबकि प्रवेश पत्र बाद में जारी किए जाएंगे।
यह परीक्षा 9 फरवरी 2025 को दो पालियों में आयोजित की जाएगी: पहली पाली सुबह 9 बजे से 12 बजे तक, और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी।
परीक्षार्थी परीक्षा शहर सूचना पर्ची डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, अपना एप्लीकेशन नंबर, जन्मतिथि और सिक्योरिटी पिन दर्ज करें, फिर पर्ची को डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें। अगर डाउनलोड में कोई समस्या आती है, तो NTA हेल्पलाइन 011-40759000 पर संपर्क करें या ईमेल [email protected] पर लिखें।
जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे, और उम्मीदवार इन्हें भी उसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर नियमित रूप से विजिट करते रहें।