UPSC IES/ISS Exam 2025: आवेदन प्रक्रिया शुरू, 47 पदों के लिए करें अप्लाई
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के लिए अधिसूचना जारी की है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 04 मार्च, 2025 तक आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा 20 जून 2025 से शुरू होगी।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने भारतीय आर्थिक सेवा (IES) और भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) परीक्षा 2025 के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक अभ्यर्थी 04 मार्च, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में कुल 47 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें 12 पद भारतीय आर्थिक सेवा (IES) के और 35 पद भारतीय सांख्यिकी सेवा (ISS) के लिए हैं।
आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट https://upsc.gov.in पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के बाद आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और फॉर्म जमा करना होगा। परीक्षा 20 जून, 2025 से शुरू होगी और इसके प्रवेश पत्र परीक्षा से कुछ दिन पहले जारी किए जाएंगे।
Editor's Picks