75 वर्षीय व्यक्ति को जहर देकर मार डाला, परिवार के सदस्य फरार,जमीन विवाद में बुजुर्ग की हत्या

Patna - बिहार के नवादा जिले के नरहट थाना क्षेत्र के भिखनपुरा गांव में जमीन विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की कथित तौर पर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान 75 वर्षीय शिवन चौहान के रूप में हुई है।
मृतक की पत्नी दुलारी देवी ने आरोप लगाया है कि उनकी चचेरी बहू देवर और बेटा ने मिलकर उनके पति को जबरन जहर पिला दिया। यह घटना सुबह की है, जब दुलारी देवी ने अपने पति को खाट पर मृत पाया। सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गया है।
62 डिसमिल जमीन बनी हत्या की वजह
विवाद की जड़ 62 डिसमिल जमीन है, जिसे आरोपियों ने कथित तौर पर धोखे से अपने नाम लिखवा लिया था। दुलारी देवी इस जमीन पर आरोपियों का कब्जा नहीं होने देना चाहती थीं और इसका विरोध करती रहती थीं।
घटना की सूचना मिलने पर परिवार ने डायल 112 को सूचित किया। नरहट पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुलारी देवी की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
सभी आरोपी घर छोड़कर फरार हो गए हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह के द्वारा बताया गया कि पूरे मामला की जांच की जा रही है परिवार के लोगों ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद इस पूरे मामला का खुलासा होगा।
रिपोर्ट - अमन सिन्हा