Patna Highcourt: हाईकोर्ट में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार, पटना पुलिस को मिली बड़ी सफलता
पटना पुलिस ने ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. पटना हाईकोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले शातिर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जो पिछले दो साल से फरार चल रहा था.

Patna Highcourt: पटना उच्च न्यायालय में नौकरी लगवाने का हवाला देकर लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने वाले शातिर बदमाश को पटना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. यह मामला पटना के कोतवाली थाना क्षेत्र का है. पटना हाई कोर्ट मे चपरासी की फर्जी नौकरी और फर्जी आई कार्ड दिखा लोगो को चुना लगाने वाला सुभास चंद्र को कोतवाली पुलिस नें मसौढ़ी से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है ।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार सुभाष चंद्र वर्ष 2023 से फरार चल रहा था.लगभग 2 वर्षों से फरार आरोपित को न्यायिक हिरासत में भेजने की करवाई पुलिस की जारी है । दरअसल इस मामले को लेकर पटना हाई कोर्ट के डिप्टी रजिस्टार जय कुमार सिंह नें कोतवाली थाना मे 28/3/23 को प्राथमिकी दर्ज कराई थी । वहीं इस मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली थाना कांड संख्या 147/23 दर्ज किया गया था. और आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अब पूरे मामले की पड़ताल कर रही है.
पटना से अनिल की रिपोर्ट