Bihar Crime - पटना में भू-माफियाओं का आतंक, मकान और जमीन पर कब्जा करने के लिए वृद्ध को मारी गोली, परिवार को दी जान से मारने की धमकी

Bihar Crime - पटना में कदमकुआं इलाके में जमीन और मकान पर कब्जा करने के लिए गोलीबारी की घटना हुुई है, जिसमें एक बुजुुर्ग गोली लगने से घायल हो गया।

Bihar Crime -  पटना में भू-माफियाओं का आतंक, मकान और जमीन पर
बुजुर्ग को बदमाशों ने मारी गोली- फोटो : NEWS4NATION

Patna - राजधानी में एक बार फिर गोलीबारी की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया। मामला पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र पूर्वी लोहानीपुर पुस्तकालय लेन का है जहां बीते शुक्रवार की देर रात वर्चस्व कायम रखने को लेकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया। जिस दरम्यान इंद्रजीत राम को कलाई में गोली जा लगी है । 

आनन फानन में परिजनों ने घायल इंद्रजीत राम को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने घायल की स्थिति खतरे से बाहर बतलाया है । इधर कदमकुआं थाना पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां से गोलीबारी करने वाला विनोद सिंह उर्फ विलायती बताया जा रहा है जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है।

मिली जानकारी के अनुसार घर में घुसकर मारपीट के बाद विनोद सिंह उर्फ विलायती ने वृद्ध इंद्रजीतराम  पर गोली चला  दी, जो उनकी कलाई में लगी।। आरोप है कि आरोपित विनोद सिंह उर्फ विलायती मकान और जमीन पर कब्जा करने के इरादे से बराबर पीड़ितों पर दबाव बना रहा है। जिसका विरोध करने पर आरोपित द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। वहीं आरोपित ने पीड़ितों को जान से मारने की धमकी दी है ऐसे में पीड़ितों ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। 

Nsmch
NIHER

छह महीने पहले जेल से बाहर आया आरोपी

फिलहाल आरोपित विनोद सिंह उर्फ विलायती फरार है। ज्ञात हो कि विनोद सिंह उर्फ विलायती हाल ही में 6 महीने पहले दीघा के बालूपार शराब पार्टी के दौरान देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार हुआ था। जिसमें उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया ।और 6 महीने पहले छूट कर आया है।इसपर कदमकुआं थाने में कई मामले पूर्व से दर्ज हैं।

पटना से अनिल की रिपोर्ट