Ara Crime: आरा में नशे की खेती, उग रहे थे दिमाग पागल करने वाले पौधे,लाखों का था पौधा ,पुलिस ने देखा तो उड़ गए होश
Ara Crime:आरा के खेतों में नशे के पौधे की खेती हो रही थी।पुलिस ने जब छापा मारा तो उसके होश फाख्ता हो गए।

Ara Crime: भोजपुर जिले में पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अफीम की खेती का एक बड़ा भंडाफोड़ हुआ है। बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बिजली के डेरा दियारा में हुई इस छापेमारी में 180.16 किलोग्राम डोडा, 02.015 ग्राम अफीम के पौधे का डंठल और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया है। हालांकि, इस कार्रवाई में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह ने इस घटना की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक राज के निर्देश पर मादक पदार्थों और शराब के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत, रविवार को उत्पाद विभाग के थानाध्यक्ष से बहोरनपुर थाना क्षेत्र के बिजली के डेरा दियारा में अफीम की खेती होने की सूचना मिली।
सूचना मिलने के बाद, बहोरनपुर थानाध्यक्ष, पुलिस पदाधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस बल ने मिलकर बिजली के डेरा दियारा में छापेमारी की। इस छापेमारी में अफीम की खेती का भंडाफोड़ हुआ और भारी मात्रा में डोडा, अफीम के पौधे का डंठल और एक ट्रैक्टर जब्त किया गया।
रिपोर्ट- आशिष कुमार