Bihar Crime: खून से सना भाईचारा, नशे में धुत बड़े ने छोटे भाई पर ब्लेड से किया हमला, हालत गंभीर

Bihar Crime: नशे में चूर बड़े भाई ने मामूली कहासुनी के बाद अपने ही छोटे भाई पर लाठी-डंडे और ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया।

Bihar Crime: खून से सना भाईचारा, नशे में धुत बड़े  ने छोटे भ
खून से सना भाईचारा- फोटो : reporter

Bihar Crime: भोजपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के सिंडिकेट मोहल्ले में पारिवारिक विवाद ने खूनी रूप ले लिया। नशे में चूर बड़े भाई ने मामूली कहासुनी के बाद अपने ही छोटे भाई पर लाठी-डंडे और ब्लेड से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले में छोटा भाई गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे तत्काल आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना के संबंध में घायल अजय कुमार , पिता अशोक कुमार सिंह, निवासी सिंडिकेट मोहल्ला, ने बताया कि वह सोमवार की सुबह अपने ससुराल से घर लौटा था। इसी दौरान उसका बड़ा भाई रंजीत कुमार, जो शराब के नशे में धुत था, घर पहुंचा और कहने लगा  “इतने दिन से मां की याद नहीं आ रही थी क्या?” इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी और गाली-गलौज शुरू हो गई।

गुस्से में तिलमिलाए रंजीत ने पहले लाठी-डंडे से अजय की बेरहमी से पिटाई की, फिर जेब से ब्लेड निकालकर उसके गले और गाल पर वार कर दिया। अचानक हुए इस हमले से अजय लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। घरवालों और आस-पड़ोस के लोग शोर सुनकर मौके पर पहुंचे और तुरंत घायल अजय को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने घायल का बयान दर्ज कर आरोपी रंजीत कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, दोनों भाइयों के बीच लंबे समय से परिवारिक विवाद और संपत्ति को लेकर मनमुटाव चल रहा था। रंजीत के नशे की लत ने स्थिति को और बिगाड़ दिया था। सोमवार की घटना ने इस विवाद को खूनी टकराव में बदल दिया।पुलिस ने बताया कि आरोपी पर हत्या के प्रयास (IPC 307) और शराब सेवन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मोहल्ले में इस वारदात के बाद सनसनी और खौफ का माहौल है। 

रिपोर्टर- आशीष कुमार