Bihar Crime: भोजपुर में रील की रौनक पड़ी भारी, अवैध पिस्तौल के साथ वीडियो बनाने वाले चार नाबालिग धराए, पुलिस ने दिखाई फुर्ती

Bihar Crime:सोशल मीडिया की चमक-धमक में डूबे कुछ नाबालिगों को अपनी ‘हीरोपंती’ दिखाना इतना महंगा पड़ गया कि अब वे सलाखों के पीछे हैं।

videos with illegal pistol
भोजपुर में रील की रौनक पड़ी भारी- फोटो : reporter

Bhojpur:भोजपुर जिले में सोशल मीडिया की चमक-धमक में डूबे कुछ नाबालिगों को अपनी ‘हीरोपंती’ दिखाना इतना महंगा पड़ गया कि अब वे सलाखों के पीछे हैं। आरा टाउन थाना क्षेत्र में चार कम उम्र के लड़कों ने अवैध हथियारों के साथ वीडियो रील बनाकर इंटरनेट पर वाहवाही बटोरने की कोशिश की, लेकिन उनकी यह ‘रील’ पुलिस की रडार पर आ गई। भोजपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक देसी कट्टा, चार मोबाइल फोन, और चार नाबालिगों को धर दबोचा। यह कार्रवाई मंगलवार, 13 मई 2025 को हुई, और इसकी जानकारी भोजपुर एसपी राज ने दी। लेकिन यह कहानी सिर्फ रील बनाने तक सीमित नहीं है—यह नाबालिगों के अपराध की दुनिया में उतरने और बिहार में अवैध हथियारों के बढ़ते चलन की डरावनी हकीकत को उजागर करती है।

 रील से रियल क्राइम तक

मंगलवार को भोजपुर पुलिस को एक वीडियो रील ने हिलाकर रख दिया। इस वीडियो में आरा टाउन थाना क्षेत्र के कसाब टोला का एक नाबालिग दोनों हाथों में दो-दो पिस्तौल लिए ‘हीरो’ बनने की कोशिश कर रहा था। यह रील इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हुई और आरा टाउन थानाध्यक्ष देवराज राय तक पहुंच गई। पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए जेल रोड धर्मशाला के पास छापेमारी की और रील बनाने वाले मुख्य नाबालिग को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपने चार साथियों—भलुहीपुर, कसाब टोला, नाजीरगंज, और रौजा मोहल्ला के रहने वाले—के नाम उगले। 

इन नाबालिगों की उम्र 16 से 17 साल के बीच है, लेकिन उनकी करतूतें किसी कुख्यात अपराधी से कम नहीं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि ये लड़के सिर्फ रील बनाने तक सीमित नहीं थे। ये हथियारों का इस्तेमाल नकदी और मोबाइल छीनने जैसे अपराधों के लिए भी करते थे। वीडियो में दिख रही दो पिस्तौल में से एक देसी कट्टा रौजा मोहल्ला के एक नाबालिग के पास था, जिसे उसने कसाब टोला के अपने साथी को रखने के लिए दिया था। दूसरा देसी कट्टा नाजीरगंज के एक लड़के के पास था। 

Nsmch
NIHER

पुलिस की फुर्ती: चार पकड़े, एक फरार

भोजपुर पुलिस ने इस मामले में कोई कोताही नहीं बरती। अपर थानाध्यक्ष अरविंद कुमार के बयान पर पांच नाबालिगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई। पुलिस ने कसाब टोला, नाजीरगंज, और अहिरपुरवा में लगातार छापेमारी कर चार नाबालिगों को गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से एक देसी कट्टा और चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। लेकिन वीडियो में दिख रही दोनों पिस्तौल में से एक अब भी गायब है, और भलुहीपुर का पांचवां नाबालिग फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में छापेमारी कर रही है, लेकिन यह सवाल उठता है कि आखिर इतने कम उम्र के लड़के इतने खतरनाक हथियार कहां से ला रहे हैं? 

रिपोर्ट- आशिष कुमार