Bihar News:सैप जवान को भीड़ ने बनाया बंधक,6 घंटे की मशक्कत के बाद छूटा, हालत नाज़ुक, गोली, गुस्सा और गिरफ़्तारी

आक्रोशित भीड़ ने एक सैप जवान को बंधक बना लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी,करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद जवान को मुक्त कराया जा सका है।

SAP jawan

Bihar News:बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर में रविवार को हालात बेकाबू हो गए जब अवैध शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई जानलेवा टकराव में बदल गई। उत्पाद विभाग की फायरिंग में एक युवक की मौत और दूसरे के घायल होने के बाद इलाके में भारी बवाल मच गया। आक्रोशित भीड़ ने एक सैप जवान को बंधक बना लिया और उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी, जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद उत्पाद अधीक्षक रजनीश, स्थानीय पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से जवान को मुक्त कराया जा सका।

घटना की शुरुआत शाहपुर के वार्ड नंबर 3 में हुई, जहां उत्पाद विभाग की टीम को अवैध शराब भंडारण की सूचना मिली थी। छापेमारी के दौरान स्थानीय लोगों ने विरोध करते हुए रोड़ेबाजी शुरू कर दी, जिसमें एक उत्पाद जवान घायल हो गया। जवाबी कार्रवाई में उत्पाद विभाग की टीम ने फायरिंग कर दी, जिसमें दो युवक गोली का शिकार हुए एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है।

मृतक युवक की मौत की खबर फैलते ही क्षेत्र में तनाव फैल गया। भीड़ सड़कों पर उतर आई और उत्पाद विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए बगावत कर दी। गुस्से में भीड़ ने एक सैप जवान को घेरकर पीटा और फिर बंधक बना लिया।

करीब छह घंटे की मशक्कत के बाद उत्पाद अधीक्षक रजनीश, स्थानीय पुलिस, प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के प्रयास से जवान को मुक्त कराया जा सका, लेकिन जवान की हालत गंभीर बनी हुई है।

उत्पाद अधीक्षक रजनीश ने दावा किया है कि ग्रामीणों की ओर से भी कई राउंड फायरिंग की गई, जिसके जवाब में आत्मरक्षार्थ गोली चलाई गई। उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है, जो भी दोषी होगे, उन्हें बख्सा नहीं जाएगा।

घटना के बाद शाहपुर थानाध्यक्ष कुमार रजनीकांत के नेतृत्व में पुलिस मौके पर पहुंची।  उत्पाद अधीक्षक रजनीश, एसडीएम संजीत कुमार, एसडीपीओ राजेश कुमार शर्मा और बिहिया इंस्पेक्टर सुभाष प्रसाद भी दल-बल के साथ पहुंचे और हालात को काबू में लाया। इलाके में तनाव कायम है और पुलिस कैम्प कर रही है।