Bihar Tanishq Robbery: तनिष्क लूटकांड का खुल गया राज, सोना वैशाली में रिसीवरों को किए हैंडओवर, प्रिंस को पकड़ने के लिए छापेमारी
Bihar Tanishq Robbery: पुलिस की टीम लूटे गए अन्य आभूषणों की बरामदगी और प्रिंस सहित पांच से छह अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस वैशाली के हाजीपुर समेत अपराधियों के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Bihar Tanishq Robbery: आरा के तनिष्क ज्वेलर्स में हुई लूट की घटना 10 मार्च 2025 को हुई थी, जिसमें लगभग 10 करोड़ रुपये के सोने और अन्य आभूषणों की चोरी की गई। इस लूट में कुल 25 अपराधियों का एक समूह शामिल था, जिसमें से दो मुख्य आरोपी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह हैं।
पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए कई आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक पुलिस ने 19 अपराधियों को पकड़ लिया है, जबकि बाकी की तलाश जारी है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि लूटे गए सभी आभूषण वैशाली इलाके में रिसीवरों को सौंप दिए गए थे।
पुलिस की टीम लूटे गए अन्य आभूषणों की बरामदगी और प्रिंस सहित पांच से छह अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है। पुलिस वैशाली के हाजीपुर समेत अपराधियों के सभी ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इसी बीच पुलिस की पूछताछ में चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह ने तनिष्क के अलावा दानापुर के जीवा शोरूम में लूट में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और शेरू सिंह, जो पश्चिम बंगाल की जेल में बंद हैं, इस लूट कांड के मास्टरमाइंड माने जा रहे हैं। इन दोनों ने स्वीकार किया है कि वे अन्य राज्यों में भी सोना लूटने की घटनाओं में शामिल रहे हैं। पुलिस ने इनसे पूछताछ कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की है, जिससे अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी संभव हो सकेगी।
आरा के तनिष्क ज्वेलर्स में हुई लूट एक संगठित अपराध थी जिसमें 25 लोगों का गिरोह शामिल था, और इसकी योजना पूर्व-निर्धारित थी। पुलिस अब बाकी बचे अपराधियों की तलाश कर रही है और लूटे गए सामान की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।