गोपाल खेमका हत्याकांड में मास्टरमाइंड अशोक साव गिरफ्तार, उमेश यादव ने उगला राज, पटना पुलिस को बड़ी सफलता
गोपाल खेमका हत्याकांड में गिरफ्तार हुए उमेश यादव ने कई राज से पर्दा हटाया है. पहले विकास उर्फ़ राजा को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर किया और अब इस मामले के मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया गया है.

Gopal Khemka Murder: बिहार के बड़े कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस ने मंगलवार को मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया. हत्याकांड के मास्टरमाइंड कहे जा रहे अशोक साव को गिरफ्तार किया गया है जो खुद भी एक कारोबारी बताया जा रहा है. अशोक साव को लेकर सूत्रों का कहना है कि इसने 10 लाख रुपये में शूटर के साथ सेटिंग की थी जिसने गोपाल खेमका का मर्डर किया. इसके पहले पुलिस ने उमेश यादव को गिरफ्तार किया जो मुख्य शूटर बताया जा रहा है.
पुलिस के अनुसार अशोक साव ने उमेश को 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी . इसमें एक लाख रुपये का भुगतान भी कर दिया गया था. उमेश यादव की हुई गिरफ्तारी में पुलिस ने बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और ₹1 लाख कैश बरामद किया है. कहा जा रहा है कि गोपाल खेमका की हत्या के बाद उमेश यादव ने अशोक साव के ही फ्लैट में जगह ली थी.
घटना की रात 11.45 बजे के करीब उमेश यादव ने जब गोपाल खेमका के सिर में गोली मारी और स्कूटी से फरार हो गया तो पास में स्थित अशोक साव के फ्लैट में चला गया. वह वहीं छिपकर रह रहा था ताकि पुलिस या किसी अन्य को कोई संदेह ना हो. हालांकि पुलिस ने पहले उमेश यादव को गिरफ्तार किया जिसके बाद उसकी निशानदेही पर विकास उर्फ़ राजा का भी एनकाउंटर हुआ.
विकास उर्फ़ राजा का एनकाउंटर
वहीं बिहार एसटीएफ ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए इस मामले से जुड़े विकास उर्फ़ राजा का एनकाउंटर किया है. कहा जा रहा है कि उसने ही उमेश यादव को हथियार मुहैया कराया था. पुलिस ने विकास के पास एक पिस्टल, कारतूस, खोखा आदि बरामद किया है. यह मुठभेड़ पटना के मालसलामी इलाके में हुआ. मंगलवार तड़के 2.45 बजे पुलिस के साथ मुठभेड़ में विकास उर्फ़ राजा को ढेर किया गया.