Attack on police team: अररिया, मुंगे, भागलपुकर के बाद नवादा में भी पुलिस वालों पर हमला हुआ है। नवादा जिले के तुलसी बीघा गांव में एक पति-पत्नी के विवाद को सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला हुआ, जिसमें दो एसआई घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों को हिरासत में लिया है और मामले की जांच जारी है।
शनिवार की रात, एक महिला अपने पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची थी। महिला की शिकायत पर पुलिसकर्मी मौके पर गए थे। जब पुलिस ने विवाद को सुलझाने की कोशिश की, तो पति ने पुलिस के सामने ही महिला को चरित्रहीन कहना शुरू कर दिया। जब पुलिस ने इसका विरोध किया, तो गांव के लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया।
इस हमले में दो एसआई घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। मामले की जांच जारी है।
रिपोर्ट- अमन कुमार