Aurangabad News: साली के साथ गंदे काम के बाद गुस्से में लाल हुए जीजा, घर पर बुलाकर काट दिया एक युवक का गुप्तांग
Aurangabad News: युवती के साथ अश्लील घटना के बाद उसके जीजा ने दोनों युवकों को बहाने से अपने घर बुलाकर और एक के गुप्तांग को काट दिया। वहीं दूसरे को घायल कर दिया।

Aurangabad Crime: दो युवकों ने एक युवती के साथ अश्लील हरकत की, जिसकी जानकारी युवती ने अपने जीजा को दी. जीजा गुस्से से लाल हो गया और उसने प्लान बनाया और छेड़खानी करने वाले एक युवक का गुप्तांग काट दिया। यह मामला बिहार के औरंगाबाद जिले के देव थाना क्षेत्र में हुआ।
आरोपित नीतीश ने कमलेश की साली को अकेला देखकर उसके साथ छेड़खानी किया। पीड़िता ने इस कृत्य का विरोध किया
पीड़िता ने अपने परिवार को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद उसके बहनोई ने प्रतिशोध लेने का निर्णय लिया। उसने दोनो दोस्तो को घर बुलाया और वहां उन पर हमला किया। युवती के जीजा ने एक का गुप्तांग धारदार हथियार से काट दिया और उसके दोस्त को लाठी से मारकर घायल कर दिया।
नाबालिग युवक के गुप्तांग कटने से वह गंभीर रूप से घायल है, जबकि दूसरा युवक, जो 20 वर्ष का है, चाकू के वार से जख्मी हुआ है। दोनों को स्थानीय चिकित्सकों ने पटना के लिए रेफर कर दिया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपित अभी फरार बताया जा रहा हैं.