Bihar Crime: विधायक की तस्वीर लगाने पर युवक पर चली गोलियाँ ,सोशल मीडिया स्टेटस बना फसाद की जड़, सियासी बवाल शुरु
एक युवक ने नवनिर्वाचित विधायक के शपथ-ग्रहण समारोह की तस्वीर अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगा दी और इसी सियासी नुमाइश को कुछ लोग अपने अहम पर हमला समझ बैठे।
Bihar Crime:एक ऐसी सनसनीखेज़ और दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने सियासत से लेकर आम लोगों तक में हलचल मचा दी है। मामला महज इतना था कि एक युवक ने नवनिर्वाचित विधायक के शपथ-ग्रहण समारोह की तस्वीर अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर लगा दी और इसी सियासी नुमाइश को कुछ लोग अपने अहम पर हमला समझ बैठे। बात इतनी बिगड़ी कि बहस ने बवाल का रूप ले लिया और फिर चली गोलियाँ। मामला बिहार के औरंगाबाद ज़िले का है।
औरंगाबाद के अहरी मोहल्ला, वार्ड नंबर-8 का है, जहाँ किराए पर रहने वाले ओबरा थाना क्षेत्र के कुशा गाँव निवासी राहुल शर्मा को बीती रात कुछ दबंगों ने गोलियों का निशाना बना दिया। राहुल का कहना है कि उसने ओबरा विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश चंद्र के शपथ-ग्रहण की तस्वीर अपने स्टेटस पर लगाई थी। बस फिर क्या था पिसाय के चुन्नू पांडे व अंकित पांडे, खुदवा के बृजेश पांडे, ढूढा के कुणाल कुमार, मखरा के राजीव कुमार और अरुंजय शर्मा उसका हिसाब बराबर करने उसके घर जा पहुँचे।
बताया जाता है कि सोशल मीडिया स्टेटस को लेकर शुरू हुई बहस देखते-देखते बहस गुस्सा में बदल गई। हालात इतने तंग हो गए कि चुन्नू पांडे और अंकित पांडे ने सीधे उस पर फायरिंग शुरू कर दी। तीन गोलियाँ दागी गईं दो उसके जांघ में और एक घुटने में जाकर धँस गई। दर्द से कराहता राहुल किसी तरह वहाँ से भागकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा।
ख़ून से लथपथ हालत में वह डॉक्टर नागेंद्र शर्मा के क्लिनिक पहुँचा, जहाँ पहले से उसके रिश्तेदार मौजूद थे। वे उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल ले गए, जहाँ डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार किया।
उधर, गोलीबारी की सूचना मिलते ही पुलिस भी हरकत में आई और मौके पर पहुँचकर तफ्तीश शुरू कर दी। फ़िलहाल पुलिस मुल्ज़िमों की तलाश में छापेमारी कर रही है और पूरे मामले को “सियासी नफ़रत या व्यक्तिगत दुश्मनी किस पहलू से जोड़कर देखा जाए इसकी तह तक जाने की कोशिश में जुटी है।बहरहाल सोशल मीडिया की एक तस्वीर ने जिस तरह औरंगाबाद में ख़ून-खराबा करा दिया, वह इस बात की बड़ी मिसाल है कि राजनीति की आग में जरा-सी चिंगारी भी कितना बड़ा धमाका कर सकती है।