Bihar Crime: सौतन संग मिलकर पत्नी की हत्या, शव नदी किनारे बालू में दबाया
पति ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बालू में दबा दिया।

Bihar Crime: पति ने अपनी दूसरी पत्नी के साथ मिलकर पहली पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और शव को बढ़ुआ नदी के सत्ती घाट पर बालू में दबा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र के अमजोरा गांव से बुधवार रात एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है।
मृतका की पहचान सावित्री देवी (34 वर्ष), पति शिवचरण दास के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विपिन कुमार एवं इंस्पेक्टर मनीष कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया गया।पुलिस ने आरोपी की दूसरी पत्नी पूजा देवी को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी पति शिवचरण दास फरार है।
परिजनों का आरोप है कि दूसरी शादी के बाद से ही सावित्री देवी का जीवन नरक बन गया था। पति अक्सर प्रताड़ित करता था। बुधवार रात मामूली कहासुनी के बाद सौतन संग मिलकर उसकी हत्या कर दी गई। मृतका मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती थी। यहां तक कि उसका 14 वर्षीय पुत्र ब्रह्मदेव दास मां की दुर्दशा देखकर घर छोड़ सूरत जाकर कमाने का मन बना चुका था।
हत्या की खबर फैलते ही गांव के उपमुखिया सुजीत रमानी, पैक्स अध्यक्ष हेमराज यादव और आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। मायके पक्ष ने आरोपी पति और उसकी सौतन के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
थानाध्यक्ष विपिन कुमार ने बताया कि मृतका के पुत्र और मायके पक्ष के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। फरार आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। उन्होंने कहा कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
चंद्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट