Bride absconds after marriage: सात फेरे लेकर डीजे धुन पर जमकर ठुमके लगाई दुल्हन, विदाई से पहले हो गई फरार, मोहब्बत की महफिल में पुलिस की हुई इंट्री

Bride absconds after marriage: एक ऐसी अजीबो-गरीब दुल्हन की दास्तान सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया। शादी की मोहब्बती महफ़िल सजी, डीजे पर दुल्हन ने ऐसे ठुमके लगाए कि बाराती भी दंग रह गए...

Barabanki Bride Dances After Vows
सात फेरे लेकर डीजे धुन पर जमकर ठुमके लगाई दुल्हन- फोटो : reporter

Bride absconds after marriage:  एक ऐसी अजीबो-गरीब दुल्हन की दास्तान सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया। शादी की मोहब्बती महफ़िल सजी, डीजे पर दुल्हन ने ऐसे ठुमके लगाए कि बाराती भी दंग रह गए, वरमाला और फेरे तक पूरे कर डाले लेकिन जब विदाई की बारी आई तो जनाब ने निकाह नहीं, निकासी कर ली और किसी के साथ फ़रार हो गईं।

बाराबंकी के बंकी कस्बे में एक ऐसी अजब-गरीब दास्तान सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हैरत में डाल दिया। दुल्हन मैडम ने शादी के हर पड़ाव पर ऐसा गुल खिलाया कि लगता था मानो मोहब्बत की महफ़िल में खुशियों का जलसा सज रहा हो। वरमाला डाली, डीजे पर ताबड़तोड़ ठुमके जड़े, सात फेरे भी पूरे किए सब कुछ बिल्कुल रसमो रिवाज की किताब के मुताबिक़।

लेकिन जैसे ही विदाई की बारी आई, दुल्हन ने ऐसा सस्पेंस थ्रिलर रचा कि पूरा इलाका क्राइम ब्रांच की मीटिंग सा लगने लगा। पता चला कि जनाब तो विदाई का इंतज़ार नहीं, फरार का इंतज़ाम पहले ही कर चुकी थीं और किसी के साथ चुपचाप निकल लीं।

विदाई से पहले अचानक दुल्हन के गायब होने की खबर फैलते ही माहौल ऐसा हो गया जैसे बारात नहीं, छापामारी चल रही हो। दोनों पक्षों के लोग एक-दूसरे का चेहरा ऐसे देखते रहे मानो किसी ने शादी में मिष्ठान्न की जगह मुकदमा परोस दिया हो।लड़की वालों ने सहेलियों, रिश्तेदारों और जान-पहचान वालों को फोन मिलाने शुरू कर दिए, लेकिन दुल्हन का कोई सुराग नहीं लगा हवा में घुलकर गायब हो गई हो।

समय बीतता गया और दूल्हे पक्ष का गुस्सा डीजे के बास से भी ऊँचा होने लगा। कुछ समझदार बाराती माहौल देखकर धीरे-धीरे किनारा कर गए, लेकिन दूल्हा अपनी जिद पर अड़ा रहा दुल्हन चाहिए, बाकी कुछ नहीं! इधर लड़की वाले हाथ जोड़कर सफाई देते रहे कि उन्हें भी नहीं पता कि बेटी कहाँ गई है।

जब दुल्हन के लौटने की उम्मीद खत्म हुई, तो दूल्हे पक्ष ने शादी में हुए खर्च की वापसी की मांग पर मोर्चा संभाल लिया। रिश्तेदार जुटे, पंचायत बैठी, आपसी रज़ामंदी पर बातें हुईं, मगर हल कुछ न निकला नतीजा वही, सिफ़र।दुल्हन पक्ष एक तरफ़ समाज की किरकिरी से परेशान, दूसरी तरफ दूल्हे पक्ष की मांगों में घिरा था।

हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुँची और अब पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज की जांच पर टिक गया है। इलाका दुल्हन के डांस वाले वीडियो पर कटाक्ष कर रहा है जो इतनी मुस्कान बांट रही थी, उसी के पीछे फरार होने की कहानी छिपी थी?

बाराबंकी की यह घटना शादी नहीं, बल्कि इश्क़ की इन्वेस्टीगेशन बन गई है जहाँ दुल्हन ने ठुमका दिखाया, रस्में निभाईं और फिर पूरे समाज को बेवकूफ़ बना कर निकल ली… जैसे किसी क्राइम स्टोरी का आखिरी सीन हो।