Begusarai Crime: बेगूसराय में खाकी पर लगा फिर दाग, दारोगा ने नाबालिग लड़के का किया यौन शोषण, पुलिस ने आरोपी अपर थाना अध्यक्ष को किया गिरफ्तार

Begusarai Crime:बेगूसराय के एक दरोगा ने पुलिस विभाग के वर्दी को शर्मसार किया है.

खाकी पर लगा फिर दाग
दारोगा ने नाबालिग लड़के का किया यौन शोषण- फोटो : Reporter

Begusarai Crime:बेगूसराय के बखरी अनुमंडल क्षेत्र के नाव कोठी थाना के एक दरोगा ने पुलिस विभाग के वर्दी को शर्मसार किया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नावकोठी थाना क्षेत्र के अनुसंधान विंग और नावकोठी थाना के अपर थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार शुक्ला पर नाबालिक से और अप्राकृतिक योनाचार का आरोप लगाया गया है। घटना की खबर सुनते ही ग्रामीणों में खबर आग की तरफ फैल गई। तो वहीं पुलिस अधीक्षक मनीष ने खुद मोर्चा संभाला और आरोपी दारोगा को हिरासत में लेकर मेडिकल कराने के लिए भेज दिया है ।

घटना जिस लड़का के साथ अपर थाना अध्यक्ष ने गंदा काम किया है । उस लड़का ने बताया कि मेरे पापा जेल में हैं । पापा को मदद करने के नाम पर मेरे साथ गंदा काम किया है। जहां इस घटना को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है।

Nsmch
NIHER

 एसपी ने नावकोठी थाना क्षेत्र में घटित घटना के संबंध में एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा है कि लिखित आवेदन पर शिकायत दर्ज की गई। पुलिस पदाधिकारी अरविंद शुक्ला के द्वारा बीती संध्या निजी आवास पर बुलाकर एक लड़के के साथ अप्राकृतिक योनाचार  का अपराध किया है। साथ ही  पुलिस अधीक्षक श्री मनीष ने  गंभीरता से लेते हुए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बखरी के नेतृत्व में नवकोठी थाना अध्यक्ष के द्वारा पीड़ित व्यक्ति से पूछताछ करते हुए मेडिकल जांच करने तथा आरोपी पुलिस कर्मी को एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही  विधि सम्मत कार्रवाई की भी बात कही है।

रिपोर्ट- अजय शास्त्री