Begusarai Crime: बेगूसराय में अपराधी पूरी तरह से बेख़ौफ़ हो चुके हैं। पुलिस का डर अपराधी के बीच खत्म हो चुका है।इसी कड़ी में एक बार फिर बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक महिला का पर्स लूट कर फरार हो गया। वहीं दिनदहाड़े लुट की घटना के बाद लोगों में हड़कंप मच गया।
खास बात यह है कि यह दिनदहाड़े लूट नगर थाना से कुछ ही दूरी पर अपराधियों ने की है। इस लूट की घटना के बाद लोग पुलिस पर भी सवाल उठाना शुरू कर दिया है।घटना नगर थाना क्षेत्र के शहर के नगर निगम चौक के पास की है।
बताया जा रहा है कि महिला लाखों थाना क्षेत्र के अयोध्या बड़ी के रहने वाली रूपम कुमारी अपने पुत्र को इलाज करने के लिए ई रिक्शा पर सवार होकर एक निजी अस्पताल जा रहा था। तभी नगर निगम चौक के पास स्कूटी सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े पर लूट लिया। वहीं लोगों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए भरसक प्रयास किया लेकिन अपराधी चकमा देकर वहां से फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि पर्स में रुपया सोने के चैन मोबाइल को अपराधियों ने लूट कर फरार हो गया। इस घटना के संबंध में जदयू के नेता संजय कुमार सिंह ने कहा है की दिनदहाड़े लूट की घटना से एक बार फिर पुलिस पर सवाल कर होना लाजमी है। उन्होंने कहा कि शहर के नगर निगम चौक के पास दिनदहाड़े स्कूटी सभा अपराधियों ने एक महिला का पर्स लूट लिया है। उन्होंने पुलिस पर ही गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि शहर में पुलिस अगर तैनात रहती तो आज यह घटना नहीं होती।
उन्होंने जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन से मांग किया है कि हर चौक चौराहे पर पुलिस की तैनाती की जाए ताकि ऐसी घटना दोबारा नहीं घाटे। बरहाल जो भी हो जिस तरीके से दिनदहाड़े लूट की घटना हुई है इससे साफ जाहिर हो रहा है कि पुलिस का खौफ अपराधी के बीच खत्म हो चुका है।
रिपोर्ट- अजय शास्त्री