Bihar Police : बिहार एसटीएफ ने जिलों के टॉप टेन अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान में बेगूसराय में बड़ी सफलता हासिल की है. बेगूसराय जिला का टॉप-10 वांछित अपराधी रवि कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही उसके पास से हथियार और गोलियां भी मिली हैं.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि 5 फरवरी को बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा बेगूसराय जिला का टॉप-10 वांछित अपराधी रवि कुमार यादव को साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। रवि कुमार यादव जिले के साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के हीरा टोल निवासी राजीव रंजन कुमार उर्फ कांगो यादव का पुत्र है.
उसके खिलाफ साहेबपुर कमाल थाना में विभिन्न धाराओं के आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है. वहीं आरोपी के पास से एक देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस, एक खोखा और एक मोबाईल जब्त किया गया. उक्त अपरधी के विरूद्ध बेगूसराय जिला के साहेबपुर कमाल थाना में रंगदारी, डकैती एवं आर्म्स एक्ट सहित 09 कांड दर्ज है.