Begusarai Crime News: बेगूसराय में वीआईपी महिला चोर का मामला सामने आया है। शहर के चर्चित दुकान में कर्मियों को धोखा देकर हजारों कीमती कपड़े चुराए गए हैं। इस चोरी में महिला के साथ एक बच्ची भी शामिल है। सारी करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के महिला कॉलेज के समीप ब्रांडेड दुकान का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
एक महिला वीआईपी बनकर कपड़ा दुकान में आई और कपड़े की चोरी कर मौके से फरार हो गई। चोरी की करतूत वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि किस तरह से वीआईपी महिला बनकर आई और कपड़ा चोरी कर मौके से फरार हो गई। यह पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के मान्यवर मोहे कपड़ा दुकान का है। बताया जा रहा है कि एक महिला वीआईपी बनकर आई, पहले कपड़ा दिखाने की बात की। कपड़ा दिखाने के बहाने महिला कपड़ा चोरी कर मौके से फरार हो गई। वहां पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया है कि जब उन्होंने मिलान किया तो एक कपड़ा गायब था।
सीसीटीवी फुटेज में वारदात कैद हो गयी है। फिलहाल दुकानदार ने इसकी शिकायत नगर थाना पुलिस से की है। नगर थाने की पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वीआईपी महिला की तलाश में जुटी हुई है।
रिपोर्ट- Ajay shastri