LATEST NEWS

Passengers protest: चिल्लाते रहे यात्री और चली गई ट्रेन...ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने पर यात्रियों ने काटा बवाल, जमकर किया तोड़फोड़, , वीडियो वायरल

Passengers protest:बेगूसराय के बखरी सलौना स्टेशन पर रेल यात्रियों ने उस वक्त जमकर हंगामा किया, जब ट्रेन का दरवाजा नहीं खुला. नाराज यात्रियों ने ट्रेन में तोड़फोड़ की। ...

Passengers protest:
यात्रियों ने जमकर काटा बवाल,- फोटो : Reporter

Passengers protest: बेगूसराय के बखरी सलौना स्टेशन पर रेल यात्रियों ने जमकर हंगामा किया,  ट्रेन का दरवाजा नहीं खुलने से नाराज यात्रियों ने ट्रेन में तोड़फोड़ की। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

सभी रेलयात्री सलौना स्टेशन पर महाकुंभ के लिए प्रयागराज जाने के लिए रेलवे स्टेशन पर खड़े थे। सलौना स्टेशन पर ट्रेन में भीड़ के कारण ट्रेन में मौजूद यात्रियों ने गेट बंद कर लिया। जिससे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने रात में जमकर हंगामा मचाया। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। वायरल वीडियो की पुष्टि न्यूज4नेशन नहीं करता है।

घटना 14603 अप जनसाधारण एक्सप्रेस ट्रेन की है। बताया जा रहा है कि जनसाधारण एक्सप्रेस रात 7:25 बजे सलौना स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-एक पर आई। स्टेशन पर इस ट्रेन में चढ़ने के लिए 300 से भी अधिक पैसेंजर पहले से खड़े थे। ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो अंदर भी यात्रियों की काफी भीड़ थी और उन लोगों ने गेट बंद कर लिया था। स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने जब गेट खोलने का प्रयास किया तो गेट नहीं खुला। इसके बाद अंदर बैठे यात्रियों से गेट खोल देने की गुहार लगाई गई। लेकिन किसी ने नहीं सुना।

इसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों ने ईंट लेकर गेट का शीशा तोड़ दिया और टूटे शीशे से कुछ लोग अंदर गए। जबकि एक बोगी के गेट पर लोग बाहर लटक गए, ताकि हसनपुर में ट्रेन रुकने पर किसी तरह अंदर जा सकें। दो बोगी खुला भी तो उसमें अत्यधिक भीड़ रहने के कारण कुछ लोगों को महज लटकने का मौका मिला। इसी बीच 2 मिनट स्टॉपेज के बाद ट्रेन जब खुल गई तो लोग काफी आक्रोशित हो गए और स्टेशन पर भी तोड़फोड़ की।

जानकारी के अनुसार, करीब 200 यात्रियों ने अपना टिकट कैंसिल कराया है। वहीं, टिकट वापसी के पैसे को लेकर स्टेशन पर भीड़ लगी रही। जिसका एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें देखा जा रहा है कि ट्रेन खुलने के बाद स्टेशन पर हंगामा करने बाद टिकट वापसी के लिए भी काउंटर पर भीड़ लगी हुई है।

अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है वही वीडियो वायरल होने के बाद रेल पुलिस का कहना है कि इस वीडियो के आधार पर चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-- अजय शास्त्री


Editor's Picks