Bihar Crime: भोलेनाथ के घर में चोरी! दान पेटी तोड़ता चोर रंगे हाथ धराया, ग्रामीणों ने किया पुलिस के हवाले

Bihar Crime: शिव धाम मंदिर में चोरी करने आए एक शख्स की 'भक्ति' महंगी पड़ गई। ग्रामीणों ने दान पेटी तोड़कर पैसे निकालते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया

Bihar Crime: भोलेनाथ के घर में चोरी! दान पेटी तोड़ता चोर रंग

Bettiah: पश्चिमी चंपारण के लौरिया थाना क्षेत्र स्थित बनकटवा कोटेश्वरनाथ शिव धाम मंदिर में चोरी करने आए एक शख्स की 'भक्ति' महंगी पड़ गई। ग्रामीणों ने दान पेटी तोड़कर पैसे निकालते हुए उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, आज सुबह कुछ महिलाएं मंदिर में पूजा करने आई थीं। उन्होंने देखा कि एक लड़का मंदिर के आसपास काफी देर से घूम रहा है, लेकिन किसी को शक नहीं हुआ कि वह चोरी की नीयत से आया होगा। जब महिलाएं पूजा करके जाने लगीं, तो सुरेश राम, पिता बिरझन राम, ग्राम नवकाटोला पराउटोला, लौरिया थाना क्षेत्र का निवासी, अपने पास रखे प्लास से मंदिर के दान पेटी के ऊपरी हिस्से को फैलाकर उसमें से पैसे निकालने लगा।

तभी एक स्थानीय ग्रामीण और मंदिर के पुजारी राधेश्याम दुबे की नजर उस पर पड़ गई। सुरेश राम को चोरी करते देख वह भागने लगा, लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत 112 नंबर पर पुलिस गश्ती गाड़ी को फोन करके बुलाया और चोर को उनके हवाले कर दिया। ग्रामीणों ने बताया कि आज से लगभग छह महीने पहले भी कोटेश्वरनाथ शिव धाम मंदिर से लोटा, थाली, तांबे का सर्प और भगवान भोलेनाथ की कई अन्य कीमती चीजें चोरी हो गई थीं। उस समय कोई पकड़ा नहीं गया था और सिर्फ थाने में सूचना दर्ज कराई गई थी। आज सुबह आठ बजे चोर को रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों का अनुमान है कि संभवतः उसी ने पहले भी मंदिर में चोरी की होगी।

फिलहाल, 112 पुलिस की टीम पकड़े गए चोर को अपने साथ ले गई है, ताकि आगे की कानूनी कार्रवाई की जा सके। अब देखना यह है कि भोलेनाथ के घर में चोरी करने की इस 'दुस्साहस' की सुरेश राम को क्या सजा मिलती है।

Nsmch
NIHER

रिपोर्ट- आशिष कुमार