Bihar Crime: स्मैक के नशे में युवक की गोली मारकर हत्या, बकाया रुपये को लेकर हुआ था विवाद

Bihar Crime: स्मैक के नशे में धुत युवकों के बीच बकाया रुपये को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

Bihar Crime: स्मैक के नशे में युवक की गोली मारकर हत्या, बकाय
स्मैक के नशे में युवक की गोली मारकर हत्या- फोटो : reporter

Bihar Crime:नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरी दोनिया टोला स्थित काली मंदिर के समीप शनिवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां स्मैक के नशे में धुत युवकों के बीच बकाया रुपये को लेकर हुए विवाद में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान दोनिया टोला निवासी सार्जन कुमार (पुत्र: सुभाष राय, उम्र 28 वर्ष) के रूप में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, घटना शाम करीब 6 बजे की है, जब सार्जन अपने कुछ साथियों के साथ पास के एक बगीचे में बैठा हुआ था। इसी दौरान किसी पुराने लेनदेन को लेकर कहासुनी हुई, जो कुछ ही क्षणों में जानलेवा झगड़े में तब्दील हो गई। आरोप है कि झगड़े के दौरान सार्जन को दो गोलियां मारी गईं, एक दाहिने और दूसरी बाएं पेट में, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

परिजनों ने आनन-फानन में उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के छोटे भाई राहुल कुमार ने बताया कि वह कुछ देर पहले ही भाई के कहने पर घर गया था। लौटते ही गोली चलने की आवाज सुनी और देखा कि उसका भाई लहूलुहान हालत में पड़ा है।

मृतक के पिता सुभाष राय, जो टेंपो चालक हैं, ने दावा किया कि उनका बेटा स्मैक के नशे का शिकार था और उसी के साथियों ने उसकी हत्या की। उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले उन्होंने इन युवकों को आपस में हत्या की चर्चा करते सुना था, जिससे उन्हें पहले से आशंका थी।

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने नशे, आपसी रंजिश व पैसों के लेनदेन को हत्या का प्राथमिक कारण मानते हुए आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेज कर दी है।

यह घटना केवल एक आपराधिक मामला नहीं, बल्कि यह युवाओं में बढ़ते नशे के चलन और उससे उपजते अपराध की भयावह तस्वीर पेश करती है। स्थानीय लोग क्षेत्र में स्मैक व अन्य मादक पदार्थों की खुलेआम उपलब्धता पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्ट- अंजनी कुमार कश्यप