BIG BREAKING: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दिनदहाड़े कुख्यात बालू माफिया को भुना

Patna News:बिहार की राजधानी पटना में एक शख्स की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यहां रानी तालाब थाना क्षेत्र में शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान जिला के बड़े बालू माफिया रमाकांत यादव के रूप में की गई है.

BIG BREAKING: गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दिनदहाड़े क
गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्राया पटना, दिनदहाड़े कुख्यात बालू माफिया को भुना - फोटो : REPORTER

N4N डेस्क: पटना में इस वक्त की बड़ी खबर से आप को अवगत करा दे. पटना जिले के टॉप टेन कुख्यात बालू माफिया में शुमार रमाकांत यादव को दिन दहाड़े गोलियों की बौछार कर मौत के घाट उतार दिया गया है. खुरेजी की यह वारदात पटना के रानीतालाब कनपा थाना क्षेत्र के निसरपूरा स्थित पैतृक गांव की है जहां कुख्यात बालू माफिया रमाकांत यादव के ऊपर ताबड़तोड़ गोलीबारी की गई. मिली जानकारी के अनुसार बाइक सवार आधा दर्जन की सख्या में रहे हथियार बंद अपराधियों ने धाना गाँव में रमाकांत यादव को गोली मार दी,गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गई.वही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.बता दें कि बालू माफिया रमाकांत यादव पहले से आपराधिक प्रवृति का था. उसके विरुद्ध पहले से हत्या, पुलिस का राइफल लूट, ट्रेन डकैती समेत अन्य दर्जनों संगीन मामले दर्ज थे.

खुरेजी की इस वारदात के बाबत चश्मदीदों ने बताया किगुरुवार की शाम रमाकांत यादव अपने घर के बगीचे में टहल रहे थे. तभी अचानक अपराधी वहां पहुंचे और ताबड़तोड़उन पर फायरिंग करने लगे. इससे पहले कि वह कुछ समझ पाते, गोली लगने से वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़े. गोलियों की तड़तड़ाहट सुनकर घर के लोग और आसपास के लोग बगीचे की दौड़ पड़े और जब वो पहुचे तो देख की रमाकांत ज़मीन पर खून से लतपथ पड़े थे. वही आस पास कोई नहीं था. यानि काण्ड को अंजाम देकर अपराधी वहां से फरार हो गये. आननफानन में सभी लोगों ने उन्हेंबिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकोंने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

इलाके का नामवर दबंग 
निसरपुरा गांव का निवासी रमाकांत यादव को अपने इलाके में अपनी दबंगता के लिए जाना जाता था. रमाकांत यादव की हत्या की खबर के बाद इलाके में खौफ और तनाव का माहौल है. जानकारी के मुताबिक वर्चस्व की अदावत में घामां गांव में रमाकांत यादव को अज्ञात अपराधियों ने घात लगाकर गोली मार कर हत्या कर दी.


पहले से विरोधी गैंग के निशाने पर थे रमाकांत
रमाकांत यादव पहले से अपराधियों के निशाने पर थे.बताया जाता है कि इलाके में रमाकांत बालू के धंधे में सक्रीय था, साथ ही इसे दानापुर अंतर्गत बिहटा,विक्रम पालीगंज समेत कई इलाकों का बड़ा बालू माफिया बताया जाता है.इसी वजह से अवैध बालू व्यवसाय को लेकर रमाकांत यादव का अन्य बालू माफियाओं के साथ पहले से दुश्मनी चली आ रही थी, जिसके तहत आज रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई.