Bihar News: आरा से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां प्रॉपर्टी डिलर से लूट मामले में आरोपी छोटू मिश्रा की मौत हो गई है। बता दे कि, प्रॉपर्टी डिलर से लूट और गोलीकांड मामले में आरोपी छोटू मिश्रा पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया था। जिसका इलाज आरा के सदर अस्पताल में जारी था। वहीं आज इलाज के दौरान छोटू मिश्रा की मौत हो गई है। छोटू मिश्रा कुख्यात अपराधी था और कई मामलों का संगीन आरोपी भी था।
दरअसल, जगदीशपुर थाना अंतर्गत रविवार शाम करीब 6:00 बजे कौरा गांव के समीप अपराधियों द्वारा गाड़ी के पार्किंग के विवाद को लेकर पप्पू सिंह पर गोली चलाई थी। उसके पैर और हाथ के उंगली में गोली लगी थी । उनका इलाज चल रहा है। अभी खतरे से बाहर बताये जा रहे हैं। गोली चलाने की घटना की सूचना जगदीशपुर थाना को प्राप्त हुई और जगदीशपुर थाना की गाड़ी तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई। अपराधी अपाचे गाड़ी से आ रहे थे और वह जगदीशपुर थाना की गाड़ी को देखकर हमला कर दिए।
पुलिस ने आत्मरक्षार्थ फायरिंग की थी। जिससे अपराधियों के पैर में गोली लगी और वे जख्मी हो गए थे। अपराधियों से पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम विपुल तिवारी बताया तथा दूसरा छोटू मिश्रा बताया। इन दोनों का काफी आपराधिक इतिहास का पता चला है। छोटू मिश्रा कुछ महीने पहले मिथिलेश पासवान हत्याकांड में भागलपुर जेल से छूटा है। अपराधियों के पास से दो पिस्तौल तथा 6 गोली बरामद हुआ है। जख्मी व्यक्तियों का इलाज सदर अस्पताल आरा में कराया जा रहा था। वहीं बुधवार को छोटू मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई है।