ARRAH - भोजपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह आहर से दो युवकों का शव बरामद किया गया है। दोनों युवक दोस्त बताए जा रहे हैं। शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्ज में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों मृत युवकों की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के जैतपुर गांव निवासी दया शंकर राम के बेटे पंकज कुमार (22) और पीरो थाना क्षेत्र के सनया (जितौरा) गांव निवासी जोमधारी सिंह के बेटे जितेंद्र कुमार (35) के रूप में की गई है। बताया गया कि दोनों ट्रक चालक थे।
पूरा मामला भोजपुर जिले के डुमरिया-पसौर रोड के चरपोखरी थाना क्षेत्र का है। परिजनों ने हत्या कर शव को आहार में फेंकने का आरोप लगाया है। जितेंद्र के भाई लक्ष्मण सिंह ने बताया कि उनके भाई 19 जनवरी से ही ट्रक पर हैं। कल देर शाम मुझे फोन किए थे कि मां से बात कराओ। इसके बाद भइया ने कहा कि सब ठीक है जल्द ही घर आऊंगा। वहीं आज सुबह ग्रामीणों के द्वारा फोन पर जानकारी दी गई उनके भाई का शव आहार से मिला है।
घर में इकलौता बेटा था पंकज
वहीं पंकज के चचेरे भाई मुकेश कुमार ने बताया कि पंकज इकलौता बेटा था। कल शाम डुमरिया स्थित सत्य गुरु राईस मिल पर ट्रक लोड करने गए थे। वहां से उन्हें आरा FCI में अनलोड करने आना था। इसी बीच दोनों दोस्तों की मौत की सूचना मिली।
पंकज के घर में पत्नी उर्मिला देवी, पतंजल और एक बहन उर्मिला है। वहीं जितेंद्र सिंह के घर मे पत्नी सीमा देवी दो बेटे आयुष, छोटू और एक बेटी रागनी के साथ मां चुनमुन देवी हैं।
शव से थोड़ी दूर मिली बाइक
घटनास्थल पर जाकर देखा तो दोनों शव से दूर बाइक गिरी थी। एक एक्सीडेंट नहीं है, साजिश के तहत हत्या कर दोनों शवों को आहार में फेंका गया है। परिजनों द्वारा किसी पर आरोप नहीं लगाया गया है।
वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत पानी में डूबने से हुई है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा।
।