PATNA - एसटीएफ टीम पटना एवं अरवल जिला पुलिस के सहयोग से अरवल जिला के टॉप-10 लिस्ट में शामिल अपराधी प्रहलाद कुमार, पिता नन्दकिशोर सिंह, ग्राम-दयालचक, थाना-शकुराबाद, जिला-जहानाबाद को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
गौरतलब हो कि गिरफ्तार अभियुक्त दिनांक-25.02.2023 को कुर्था बाजार के आलू व्यवसायी से पांच लाख दस हजार रुपए लूट के मामले में अंकित कुर्था थाना कांड सं.-55/2023, दिनांक-25.02.2023, धारा-395 भा०८० वि० एवं 27 शस्त्र अधिनियम में फरार था। जिसे इसके पूर्व कांड में संलिप्त अन्य छः (06) अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वहीं प्रहलाद कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है इसके ऊपर शकुराबाद थाना,जहानाबाद थाना,गौरीचक थाना,कुर्था थाना में हत्या,आर्म्स एक्ट,लूट, मारपीट,डकैती की योजना बनाने,हत्या का प्रयास करने सहित अन्य संगीन धारा में प्राथमिकी दर्ज है। छापेमारी में कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार,पीएसआई रूपेश कुमार,दिलीप कुमार एवं एसटीएफ की टीम शामिल थी।
रिपोर्ट - कुंदन कुमार