Aurangabad crime - चोर समझकर ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर मार डाला, पुलिस की मदद से बची साथी की जान

Aurangabad crime - चोर समझकर ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर
युवक के साथ हुई मॉब लिंचिंग- फोटो : NEWS4NATION

Aurangabad - गांव में चोरी करने गया युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं उसके साथ मौजूद दूसरा शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया। मारे गए चोर की पहचान रोहतास जिले के डालमिया नगर थाना क्षेत्र के मोनिया बिगहा निवासी पिंटिस कुमार(45 साल) के रूप में हुई है। जबकि उसी गांव का गोलू सोवर(30 साल) बताया गया है। घायल ने चोर होने की बात को गलत बताया है। फिलहाल, मामले की पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

मॉब लिंचिंग की घटना औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के एनटीपीसी खैरा थाना क्षेत्र के पथरा गांव की बतायी जा रही है। सदर अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि झूठा आरोप लगाकर उक्त दोनों युवकों के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट की गई है, जिसमें उसके साथी की मौत हो गई है। उसने बताया कि वह गांव में घूम-घूम कर शहद छुड़ाने का काम करता है।

शराब के नशे में पहुंच गया था गांव

घायल गोलू ने बताया कि पिछले कई दिनों से वह अपने साथियों के साथ बड़की सलैया गांव में रह रहा था. शुक्रवार की शाम उसने पिंटीस के साथ शराब पी लिया था। नशे में उसे पता नहीं चला और वह पथरा गांव में पहुंच गया, जहां शनिवार की अहले सुबह करीब तीन बजे ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ पर संतुष्ट जवाब न मिलने पर ग्रामीणों ने शोरगुल मचाया और दोनों की जमकर पिटाई कर दी, जिससे एक युवक की मौत हो गयी। वहीं एक जख्मी हो गया।

पुलिस के आने से पहले हो चुकी थी मौत

स्थानीय ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना डायल 112 और एनटीपीसी खैरा थाना को दी गई।सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष परमजीत कुमार मंडल, एसआई दीपक कुमार और डायल 112 की टीम घटनास्थल पर पहुंची। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी। पुलिस को पहुंचने से पहले ही एक युवक की मौत हो गयी थी। दूसरे युवक को ग्रामीणों ने भीड़ से छुड़ाकर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण पहुंचाया, जहां के चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

पुलिस ने बताया कि किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्य के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी। वहीं पुलिस की सूचना पर पहुंचे परिजनों में घटना के बाद हड़कंप मच गया और अस्पताल में ही चीख पुकार मच गई।


Editor's Picks