LATEST NEWS

BIHAR CRIME - दुकानदार गया बाथरुम, पीछे चोरों ने ज्वेलरी दुकान के लाखों के गहनों पर कर दिया हाथ साफ

BIHAR CRIME - दुकानदार के कुछ मिनटों के लिए बाथरूम जाने का फायदा उठाते हुए चोरों ने ज्वेलरी दुकान से लाखों रुपए के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई है। पीड़ित ने पुलिस से चोरो की गिरफ्तारी की मांग की है।

BIHAR CRIME - दुकानदार गया बाथरुम, पीछे चोरों ने ज्वेलरी दुकान के लाखों के गहनों पर कर दिया हाथ साफ
ज्वेलरी दुकान में दिनदहाड़ चोरी- फोटो : चंद्रशेखर कुमार भगत

BANKA - बांका के  धोरैया थाना क्षेत्र के गौरा चौक पर अवस्थित ज्वेलर्स की दुकान से अज्ञात चोरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े करीब 11 बजे बैग में रखे सोने व चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए. इसको लेकर पीड़ित दुकानदार चांदनी चौक धोरैया निवासी राहुल कुमार सोनी ने धोरैया थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है. 

दुकानदार राहुल सोनी ने बताया कि गौरा चौक के पास ज्वेलर्स का दुकान करीब 5 वर्षों से चलाते हैं .18 फरवरी सुबह 11:07 बजे बाथरूम चले गए. इसी समय अज्ञात लोगों द्वारा बैग में रखे करीब 52 ग्राम सोना तथा करीब डेढ़ किलो चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज में भी चोरी की वारदात कैद हो गई है. 

घटना के बाद से आसपास के दुकानदार भी भयाक्रांत हैं. वहीं पीड़ित दुकानदार का रो-रोकर बुरा हाल है. पीड़ित दुकानदार की सूचना पर धोरैया पुलिस द्वारा भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की गई. थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है।

बांका  धोरैया से द्रशेखर कुमार भगत कि रिपोर्ट।

Editor's Picks