LATEST NEWS

BIHAR CRIME - ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 15 लड़कियों का किया रेस्क्यू, 10 आरोपी भी गिरफ्तार

BIHAR CRIME - ऑरक्रेष्ट्रा में काम देने का झांसा देकर कम उम्र की किशोरियों से देह व्यापार कराए जाने का खुलासा हुआ है। मुक्ति फाउंडेशन की मदद से पुलिस ने 15 किशोरियों का रेस्क्यू किया है। इस दौरान किशोरियों ने कई बार रेप करने की बात कही है।

BIHAR CRIME - ऑर्केस्ट्रा की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, 15 लड़कियों का किया रेस्क्यू, 10 आरोपी भी गिरफ्तार

BETTIAH - बड़ी खबर बेतिया से है जहां राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर मिशन मुक्ति फाउंडेशन और बेतिया पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर ऑर्केस्ट्रा की आड़ में देह व्यापार के बड़े सिंडिकेट का खुलासा किया है। मामले में 10 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए 15 किशोरियों को ऑर्केस्ट्रा से मुक्त कराया है। मुक्त कराई गई लड़कियां पश्चिम बंगाल और नेपाल की रहनेवाली है। 

काम देने के लिए नेपाल बंगाल से बुलाते थे लड़कियों को

बेतिया के नौतन, बैरिया और जगदीशपुर में जब राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के निर्देश पर टीम पहुंची तो आर्केस्ट्रा की आड में चल रहे यौन शोषण का बड़ा खुलासा सामने आया। पश्चिम बंगाल और नेपाल से नाचने के नाम पर लड़कियों को बिहार लाया जाता है और उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर यौन शोषण का खेल शुरू हो जाता है। जिस उम्र में उन्हें जीवन संवारने की जरूरत होती है उस समय उन्हें गर्भवती कर गर्भपात के जरिए मौत के मुंह में धकेल दिया जाता है। 

आर्केस्ट्रा से रेस्क्यू होकर से लौटी लड़कियों के खुलासा के बाद सिस्टम पर बड़ा सवाल उठ रहा है।वही रेस्क्यू से मुक्त हुइ बालिकाओ ने बताया कि हमलोगों के साथ कई लोगों ने गलत काम किया है। नहीं करने पर आर्केष्ट्रा मालिकों द्वारा मारा पीटा जाता है । 

आशीष की रिपोर्ट

Editor's Picks