BHAGALPUR - जिले के सनोखर थाना क्षेत्र के सनोखर बाजार में देर शाम एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका की पहचान प्रकाश केसरी की 15 वर्षीय पुत्री के रूप में हुई है, जो राष्ट्रीय उच्च विद्यालय सनोखर हाट में दसवीं कक्षा की छात्रा थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। फिलहाल, सनोखर थाना पुलिस एवं एफएसएल की टीम मामले की गहराई से जांच कर रही है।
मृतका के परिवार वालों ने कहा कि बगल के ही वीरेंद्र भारती के भाई राजेश भारती रेप करने के बाद हत्या कर मेरे घर में लाकर रख दिया और बताया कि आपकी लड़की ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं वीरेन्द्र भारती की एवं राजेश भारती की भाभी ने कहा कि प्रकाश केसरी की पुत्री मेरे यहां आकर छत पर चढकर पाइप में दुपट्टा बांधकर फांसी लगा लिया है और हमलोगों को बेबजह फसा रहे हैं साथ ही कहा कि एफएसएल जांच टीम ने मेरी बेटी की कपड़ा को उठाकर ले गया है
मामले में परिजनों ने गहराई से जांच की मांग की है, ताकि सच्चाई का खुलासा हो सके। वहीं पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह आत्महत्या है या रेप के बाद उसकी हत्या की गई है।
रिपोर्ट --balmukund kumar भागलपुर