CHHAPRA - सारण जिले में 14 साल की किशोरी की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई और उसके शव को घर से 200 मीटर दूर खेत में फेंक दिया। आज सुबह शव मिलने के बाद गांव में अफरा तफरी मच गी। किशोरी का नाम अंजली कुमारी पिता संजय महतो बताया गया। परिवार का कहना है कि गांव में किसी से दुश्मनी नहीं थी, ऐसे में बेटी की हत्या क्यों और किसने की। फिलहाल मामले में पुलिस जांच में जुट गई है।
मामला जिले के दरियापुर थाने के बजहिंया गांव से जुड़ा है। बताया गया कि अंजली शनिवार की रात अपनी मां तेतरी देवी को शौच करने की बात कह कर घर से निकली थी। मां के पैर में घाव था, इसलिए वह अकेले ही रात में खेत में चली गई थी। लेकिन इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटी। रविवार की सुबह गांव की औरतों ने खेत में शव देखकर कर शोर मचाया, उसके बाद अंजली के परिजनों को उसकी हत्या की जानकारी हुई।
कई बार चाकू मारा
ग्रामीणों की मानें तो हत्यारे ने किशोरी के पेट में कई बार चाकू से वार किया है। मृतका के दादा किशन देव महतो ने बताया कि गांव में उनकी किसी से दुश्मनी नहीं है, किसने उनकी पोती की हत्या की है। उन्होंने बताया कि मेरा बेटा कर्नाटक में काम करता है। जबकि उसका परिवार गांव में रहता है। वहीं अंजली की हत्या के बाद मां -दादी एवं छोटे भाई -बहन भी बेसुध होकर रो रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर ग्रामीणों की भीड़ उनके दरवाजे पर पहुंच गई।
घटनास्थल पर एफएसएल टीम और डाग स्क्वाड की टीम पहुंच कर जांच में जुट गई है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल एवं मृतका के कपड़े से खून का नमूना लिया। वहीं डाग स्क्वायड की टीम भी खूनी को पकड़ने के लिए जांच में लगी हुई है।
ग्रामीण एसपी करेंगे मामले की जांच
सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने किशोरी की हत्या मामले के त्वरित उद्वेदन एवं संलिप्त बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिखर चौधरी के नेतृत्व में विशेष अनुसंधान दल (एसटीएफ) का गठन किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की। वर्तमान में वहां विधि व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस बल की तनाती की गई है।