Bihar Crime - कैश वैन से कुछ मिनटों में 70 लाख चुराकर फरार हो गए शातिर चोर, एटीएम में चले गए थे सभी गार्ड
Bihar Crime - गार्ड और स्टाफ की लापरवाही के कारण एटीएम कैश वैन से चोर 70 लाख रुपए लेकर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर हड़कंप मच गया।

Chhapra - छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र स्थित हथुआ मार्केट के पास शुक्रवार को एक बड़ी चोरी की घटना से हड़कंप मच गया। ICICI बैंक के समीप खड़ी हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम की एटीएम कैश वैन से 70 लाख रुपये गायब हो गए। सूचना मिलने पर नगर थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वैन के सुरक्षाकर्मी, चालक और कस्टोडियन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम के कर्मचारी दोपहर में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा से 70 लाख रुपये निकालकर एटीएम कैश वैन में रखे। इसके बाद वे ICICI बैंक से 28 लाख रुपये निकालने के उद्देश्य से वैन को हथुआ मार्केट के पास खड़ी कर सभी कर्मचारी—including कस्टोडियन, सुरक्षा गार्ड और चालक—बैंक के अंदर चले गए।
कुछ समय बाद जब वे वापस लौटे, तो उन्होंने देखा कि कैश वैन में रखे बक्से का ताला टूटा हुआ है और उसमें रखे 70 लाख रुपये गायब हैं। तत्काल इसकी सूचना नगर थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और चार लोगों को हिरासत में ले लिया।
एएसपी राजकिशोर ने बताया कि हिरासत में लिए गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इतनी बड़ी राशि को वैन में छोड़कर सभी कर्मचारी क्यों बैंक के अंदर गए।
इसके अलावा पुलिस यह भी जांच कर रही है कि वैन में सीसीटीवी कैमरा क्यों नहीं लगा था। नियमों के अनुसार, एटीएम कैश वैन में सीसी कैमरा और दो सुरक्षा गार्ड अनिवार्य होते हैं। इस मामले में हिताची कैश मैनेजमेंट सिस्टम के अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है।
Report - shashi kumar