LATEST NEWS

Bihar Crime News : पटना में शराब माफिया की रफ्तार का कहर, शराब तस्करी वाली कार ने बारातियों को कुचला, पांच घायल

Bihar Crime News
Bihar Crime News - फोटो : news4nation

Bihar Crime News : होली को लेकर शराब माफिया बिहार में शराब की बड़ी खेप लाने में जुटे हैं. इसी दौरान पटना के फुलवारी शरीफ में शराब तस्करों की बेलगाम रफ्तार से बड़ा हादसा हुआ है।  गुरुवार और शुक्रवार की दरम्यानी रात पटना एम्स गोलंबर के पास एक तेज रफ्तार कार ने बारातियों को कुचल दिया, जिससे पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया,जहां उनका इलाज जारी है।


हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए कार को पीछा कर पकड़ लिया। बताया जाता है कार में दो नंबर प्लेट है जिसमें बिहार और झारखंड का नंबर प्लेट जांच में पाता चला है.कार में भारी मात्रा में अवैध शराब भरी हुई थी। पुलिस ने गाड़ी के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया. इनकी पहचान मूल रूप से आरा और फिलहाल टी-प्वाइंट दानापुर निवासी निखिल कुमार के रूप में हुई है।


फुलवारी शरीफ पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। यह पता लगाने की कोशिश हो रही है कि शराब की यह खेप कहां भेजी जा रही थी और इस रैकेट में और कौन-कौन शामिल हैं। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही इस मामले में और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।


बिहार में शराबबंदी के बावजूद त्योहारों के मौके पर अवैध शराब की तस्करी जोरों पर होती है। ऐसे में प्रशासन के लिए यह एक बड़ी चुनौती बन गई है।


पटना से अनिल की रिपोर्ट

Editor's Picks