Bihar Crime: फ्री फायर गेम से हुआ प्यार, एक महीने के अंदर ही प्रेमी का असली चेहरा आया सामने, खौफनाक अंत तक जा पहुंचा प्यार
Bihar Crime: शेखपुरा जिले में फ्री फायर गेम के जरिए बने प्रेम संबंध का अंत खौफनाक हत्या में हुआ। जानिए कैसे एक कारपेंटर ने अपनी पत्नी को शक में गला घोंटकर मार डाला और शव को जला दिया।

Bihar Crime: मोबाइल गेम फ्री फायर से शुरू हुआ एक प्रेम कहानी एक महीने के अंदर ही खौफनाक अंत तक जा पहुंचा।घटना शेखपुरा जिले के हथियावां थाना क्षेत्र के गोसाईंमढ़ी गांव से जुड़ा है जहां एक युवक द्वारा अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर देने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस जघन्य वारदात ने पूरे जिले में सनसनी फैला दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हत्यारा गांव के ही निवासी और पेशे से कारपेंटर पंकज कुमार है.वह काम के सिलसिले में अक्सर मुंबई आता-जाता रहता था।उसे फ्री फायर गेम खेलते की आफत थी. गेम खेलने के दौरान ही पंकज कुमार उड़ीसा राज्य की रहने वाली एक युवती के संपर्क में आ गया. दोनों के बीच धीरे-धीरे प्यार परवान चढ़ा और अंततः उन्होंने घर से भाग कर शादी कर ली।
शादी के कुछ समय बाद पिछले महीने युवक लड़के को लेकर अपने गांव पहुंचा था.सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. फिर एक दिन अचानक लड़की ससुराल से बिना किसी को बताया 10 दिन के लिए गायब हो गई.इस दौरान पति पंकज कुमार ने उसे ढूंढने की बहुत कोशिश की, मगर कोई सुराग नहीं मिल सका.करीब दस दिन बाद जब पत्नी वापस लौटी, तो पति-पत्नी के बीच जमकर बहस हुई।
पंकज कुमार को शक हो गया कि उसकी पत्नी का किसी और से नाजायज़ संबंध भी हो सकता है.इसी शक में पंकज कुमार ने एक महीना पहले झगड़े के दौरान अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी।फिर शव को गांव के बाहर एक सुनसान जगह ले जाकर आग के हवाले कर दिया।हालांकि गांव के एक व्यक्ति ने इस पूरी घटना की सूचना पुलिस को दे दी। बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक बलीराम चौधरी के निर्देश पर ने इस मामले में गुपचुप तरीके अनुसंधान किया गया.मामला सत्य पाए जाने पर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया.
जिले के हथियावा थाने की पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है.वही इस दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है।एक बार फिर यह सवाल खड़ा हो गया है कि ऑनलाइन गेम्स और सोशल मीडिया पर बनते रिश्ते कभी-कभी कितने खतरनाक साबित हो सकते हैं। पुलिस युवती के परिजनों की पहचान के लिए युवक को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुट गई है।
शेखपुरा से उमेश कुमार