SIWAN - सिवान के सदर अस्पताल में उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जो दो लाख के इनामी और जिले के कुख्यात बदमाश सद्दाम हुसैन पर पुलिस सुरक्षा में गोलियों से हमला किया गया। हालांकि इस हमले में सद्दाम बाल बाल बच गया। वहीं इस गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने गोली चलानेवाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सद्दाम पर हमले की बात से इनकार किया है। जबकि मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि अपराधी जैसे ही कमरे से बाहर आया. उस पर गोली चलने लगी।
क्या हुआ था
बता दें कि शहाबुद्दीन के करीबी शहबाज़ हत्याकांड का मुख्य आरोपी और बड़हरिया के कुख्यात और 2 लाख का इनामी अपराधी सद्दाम हुसैन उर्फ अली अहमद ने आज कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। जिसके बाद जेल भेजने से पहले पुलिस सुरक्षा में कोर्ट ने मेडिकल जांच के लिए भेजा था।
सदर अस्पताल में उसकी मेडिकल जांच चल रही थी, इसी क्रम में हथियार लेकर एक बदमाश अस्पताल में खुलेआम घूम रहा था। यहां मौजूद लोगों ने बताया कि जैसे ही कैदी पहुंचा, गोलियां चलने लगी। प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि यह पता नहीं है कि वह लोग उसे मारने के लिए आए थे या उसे भगाने के लिए। इस दौरान चली गोली से दो लोग घायल हो गए। घायल का नाम नौतन थाना क्षेत्र के खिलपुर निवासी आलोक तिवारी बताया गया है। जबकि दूसरे घायल का नाम सामने नहीं आ सका है।
मामले में पुलिस ने गोलीबारी करनेवाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि अरबाज आलम पिता नौशाद आलम, सा. सिद्धवाल थाना हुसैनगंज जिला सिवान को एक पिस्टल,02 जिंदा गोली एवं एक मोटरसाइकिल के साथ गिरफ़्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में ज्ञात हुआ कि अरबाज आलम को अस्पताल में लोगों द्वारा अवैध हथियार के साथ देखे जाने पर हल्ला किया गया तभी अरबाज आलम ने भागने के क्रम में अस्पताल में पिस्टल से फायरिंग की। बताया जाता है कि गिरफ्तार अपराधी शराब के नशे में धुत था
फिलहाल, यह जांच का विषय है कि हमले का मकसद सद्दाम को मारना था या यह सिर्फ इत्तफाक था कि गोली तभी चली, जब सद्दाम वहां पहुंचा।
कौन है सद्दाम हुसैन
सद्दाम हुसैन को जिले के बड़े अपराधियों में माना जाता है। सद्दाम मिया सीवान और गोपालगंज पुलिस के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द बना हुआ था। वह शहाबुद्दीन के करीबी शहबाज़ हत्याकांड का मुख्य आरोपी भी है। कुख्यात सद्दाम ने गोपालगंज में चर्चित मुखिया मोहम्मद कुरैशी की भी गोली मारकर हत्या कर दी थी। गोपालगंज में मुखिया की हत्या के अलावा सिवान के बड़हरिया में भी कुख्यात सद्दाम के खिलाफ अपराध के कई संगीन मामले भी दर्ज हैं. वही कुख्यात सद्दाम हुसैन के खिलाफ सिवान के बड़हरिया में करीब एक दर्जन रंगदारी और करीब आधा दर्जन गोलीबारी और हत्या की घटनाओं में कई केस दर्ज हैं।
सिवान से ताबिश इरशाद की रिपोर्ट