Patna Crime - पटना के इस इलाके में युवती की गोली मारकर की हत्या, पइन के पास शव फेंककर भागे हत्यारे

Patna Crime - पटना के बाढ़ इलाके में पइन के पास से युवती का शव पुलिस ने बरामद किया है। युवती के शरीर पर गोलियों के निशान मिले है। माना जा रहा है कि उसकी हत्या कर शव को यहां फेंक दिया गया है।पुलिस मृत युवती की पहचान में जुट गई है.

Patna Crime - पटना के इस इलाके में युवती की गोली मारकर की हत
बाढ़ में पइन के पास मिला युवती का शव- फोटो : रविशंकर कुमार

Patna - बाढ़ अनुमंडल के घोसवरी थाना अंतर्गत टाल में सहरी गांव के पइन के पास से एक अज्ञात युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी मच गई है। घटना की सूचना मिलते ही बाढ ए.एस.पी राकेश कुमार अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे।

पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टया गोली मारकर हत्या का मामला प्रतीत होता है।शव की पहचान की जा रही है।घटनास्थल से 2 खोखा भी बरामद हुई हैं। सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है । शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है।

Nsmch

बाढ़ से रविशंकर कुमार की रिपोर्ट।