Bihar crime - होली में घर लौटे युवक की निर्मम हत्या, प्राइवेट पार्ट काटा, आंख फोड़कर शव खेत में फेंका

होली में घर लौटे मजदूर की निर्मम हत्या कर दी और उसके शव को खेत में फेंक दिया। आज शव मिलने के बाद हड़कंप मच गया। हत्यारे ने मजदूर की न सिर्फ आंख फोड़ दी थी।बल्कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी काट दिया था। युवक तीन बच्चों का पिता था।

Bihar crime - होली में घर लौटे युवक की निर्मम हत्या, प्राइवे

Madhubani : जिले के हरलाखी थाना क्षेत्र के फुलहर गांव में युवक की हुई निर्मम हत्या का मामला सामने आया है, मंगलवार सुबह उसका शव खेत से बरामद किया गया है। वहीं युवक के प्राइवेट पार्ट को काटा गया है। आंख भी फोड़ी गई है। सोमवार रात की घटना है। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।

मृत युवक की पहचान फुलहर गांव के ही शनिचर मुखिया के पुत्र धनवीर मुखिया (35) के रूप में हुई है। घटनास्थल पर युवक के पैंट, बेल्ट एवं मोबाइल का बैक कवर आदि बरामद हुए हैं।

10 दिन पहले नगालैंड से घर आया था

NIHER

मृतक के परिजनों ने बताया- 'वो नगालैंड में मजदूरी करता था। 10 दिन पहले होली मनाने के लिए घर आया था। परिजनों को आशंका है कि गांव में युवक का किसी से झगड़ा हुआ था। हो सकता है उन्हीं लोगों ने घटना को अंजाम दिया हो। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। उसे खेत में घसीटा गया है। उसके तीन बच्चे हैं।'

Nsmch

घटना स्थल पर बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकांत भारती व सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा के नेतृत्व में एफएसएल व स्वान दस्ता की टीम  जांच में जुट गई है। हत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। बेनीपट्टी एसडीपीओ निशिकान्त भारती दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं।

Editor's Picks