Bihar Crime - मुर्गी फार्म में चल रही थी गन फैक्ट्री, छापेमारी करने पहुंची पुलिस आधुनिक हथियारों को देख रह गई हैरान, चार जिलों के मास्टरमाइंड गिरफ्तार
Bihar Crime - मुर्गी फॉर्म में चल रहे गन फैक्ट्री का खुलासा पुलिस ने किया है। इस दौरान पुलिस ने बड़ी मात्रा में निर्मित हथियार भी जब्त किया है।

Motihari: अवैध हथियारों के धंधे को लेकर पुलिस ने अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। यहां पुलिस ने एक मुर्गी फॉर्म की आड़ में चल रहे गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस दौरान छापेमारी में पुलिस ने कई हथियार, गन बनाने का सामान भी जब्त किया है। वहीं छापेमारी के दौरान चार जिलों के मास्टरमाइंड भी गिरफ्तार किये गए हैं. पुलिस का दावा है कि पूछताछ में उन्होंने अपने ग्राहकों के नाम भी उजागर किए हैं, जिनके खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। पूरी कार्रवाई की जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी है।
गन फैक्टरी की जांच करते एसपी स्वर्ण प्रभात (फोटो हिमांश मिश्रा)
छापेमारी को लीड कर रहे एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त मिली थी कि कि पलनवा क्षेत्र में मुर्गी फॉर्म के आड़ में गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा है। एसपी के सूचना सत्यापन के बाद रक्सौल डीएसपी के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया । एसआईटी टीम में फिल्मी स्टाइल में छपेमारी कर गन फैक्ट्री का उदभेदन करने में सफलता प्राप्त किया
उन्होंने बताया कि इस छपेमारी कर एक देसी मेड निर्मित करबाइन ,03 देसी पिस्टल,9 एमएम का कारतूस 43 पीस,315 बोर के कारतूस 31 पीस,7.62 बोर के कारतूस 09 पीस,अर्ध निर्मित पिस्टल 06,मैगजीन 20,स्लाइडिंग सहित भारी मात्रा में उपकरण व हथियार सामग्री बरामद किया गया है।
चार मास्टरमांइड गिरफ्तार
वही पुलिस ने फैक्ट्री संचालित करने वाले चार मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मास्टरमाइंड की पहचान छपरा के परसा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव के अभिताभ शर्मा,मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मोहमद नैयर आलम,मोतीहारी पलनवा के पंकज सिंह व राजेश्वर सिंह के रूप में किया गया है।
कई खरीददारों के नाम आए सामने
गिरफ्तार मास्टरमाइंड ने पुलिस पूछताछ में बड़ा खुलासा किया है। हथियार सप्लायर सहित कई खरीदारों के नाम का खुलासा किया है।पुलिस हथियार स्पलयर ,खरीदार व संलिप्त की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। छापेमारी टीम में रक्सौल डीएसपी धीरेंद्र कुमार,पलनवा थानेदार सीता केवट,भेलही थाना अध्यक्ष शारुख,रामगढ़वा अमरजीत कुमार,छपरा परसा थानेदार सुनील कुमार ,मुंगेर डी आई यू सहित पुलिस शामिल थे।
Report - Himanshu mishra