LATEST NEWS

BIHAR CRIME - मुंगेर के टॉप टेन की लिस्ट में शामिल और एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चार साल से पुलिस कर रही थी तलाश

BIHAR CRIME - मुंगेर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक लाख के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि चार साल से उसकी तलाश की जा रही थी। उस पर डबल मर्डर सहित 25 से ज्यादा मामले दर्ज हैं।

BIHAR CRIME - मुंगेर के टॉप टेन की लिस्ट में शामिल और एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार, चार साल से पुलिस कर रही थी तलाश
एक लाख का इनामी बदमाश गिरफ्तार- फोटो : मो. इम्तियाज खान

MUNGER - दो दर्जन से भी अधिक अपराधिक मामलों के आरोपी व  मुंगेर जिले के टॉप टेन अपराधियों कि सूची में शुमार 1 लाख के इनामी कुख्यात अपराधी पवन मंडल को एसटीएफ जमालपुर की टीम ने  पश्चिम बंगाल के खड़गपुर से गिरफ्तार किया। वह पिछले चार साल से फरार चल रहा था । 

जानकारी के अनुसार जमालपुर एसटीएफ टीम को सूचना मिली कि मुंगेर का दुर्दांत अपराधी पवन मंडल पश्चिम बंगाल के मेदनी खड़गपुर थाना क्षेत्र में छिपा हुआ है ।जिसके बाद एसटीएफ पुख्ता सूचना होने के कारण पश्चिम बंगाल कूच किया और वहां के पुलिस के साथ संयुक्त प्रयास से उक्त स्थान पर स्थित घर पर छापेमारी कर पवन मंडल को गिरफ्तार किया । 

25 बड़े अपराध में थी पुलिस को तलाश

इस मामले में मुंगेर एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस के लिए पवन मंडल की गिरफ्तारी एक चैलेंज बन चुका था । उसपे जिले में दोहरे हत्या कांड सहित 25 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज है । वह जिला का टॉप टेन अपराधियों में से एक है । उस पे सरकार ने एक लाख का इनाम भी रखा था। उसकी गिरफ्तारी से जिले में अन्य कई अपराधिक घटना से पर्दा उठ सकता है । साथ ही कुछ दिन पहले दोहरे हत्या कांड का भी मुख्य आरोपी था । उन्होंने ने कहा कि यह मुख्य रूप से हत्या , लूट , रंगदारी के घटनाओं में इसकी संलिप्तता रही है , और वह इससे पूर्व भी जेल का चुका है । साथ 2022 से ही वह फरार चल रहा था । और अपने परिवार के साथ पश्चिम बंगाल के मेदनी खड़गपुर में नाम बदल कर रह रहा था । 

रिपोर्ट - मो. इम्तियाज खान

Editor's Picks