Muzaffarpur crime - पड़ोसी ने शादी करने से किया इनकार, परेशान दो बच्चों की मां ने की खुदकुशी
Muzaffarpur crime - पड़ोसी के प्यार में पड़ी विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया गया कि विवाहिता पहले से दो बच्चों की मां थी। लेकिन पड़ोसी के युवक से शादी करना चाहती थी।

Muzaffarpur -प्रेम प्रसंग के मामले में एक और मौत की घटना सामने आई है। यहां दो बच्चों की मां को पड़ोसी ने प्यार में धोखा दिया, जिससे परेशान होकर विवाहित ने अपने घर के आंगन में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आज शव मिलने के बाद परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रेमी युवक ने शादी से कर दिया था इनकार
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के आदी गोपालपुर पंचायत के धर्मपुर गांव के वार्ड संख्या 2 का है, जहां आज अहले सुबह अनिशा कुमारी नामक महिला का शव फंदे से झूलता हुआ मिला।बताया जा रहा है कि मृतका अनिशा कुमारी की शादी तकरीबन 14 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके दो बेटे हैं। बताया जा रहा है कि अनिशा का अपने ही पड़ोसी युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिसके बाद आज अहले सुबह महिला ने उस युवक पर शादी का दबाव बनाया लेकिन युवक ने शादी के बात से इंकार कर दिया जिसके बाद महिला ने गुस्से में आकर सुसाइड कर लिया।
जांच के लिए पहुंचे ग्रामीण एसपी
वही मामले को लेकर ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि बोचहा थाना क्षेत्र में एक महिला का फंदे से लटका हुआ शव बरामद किया गया है जिसके बाद बोचहा थाना और एफएसएल की टीम मौके पर पहुंच मामले की जांच की और शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वही पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
रिपोर्टर/मणि भूषण शर्मा