Bihar News: बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां वैशाली की सांसद बीना देवी के सांसद प्रतिनिधि के घर पर बुधवार तड़के अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। यह घटना हथौड़ी थाना क्षेत्र में हुई, जहां हमलावरों ने अचानक गोलियां चलाईं। हालांकि, इस हमले में सांसद प्रतिनिधि बाल-बाल बच गए।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फायरिंग के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर डर का माहौल है। पुलिस अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सांसद प्रतिनिधि पर चली गोली
इस घटना को लेकर सांसद प्रतिनिधि ने कहा कि सुबह सुबह उनके दरवाजे का बेल बज रहा था तो उन्होंने अपने बालकनी से दिखा तो एक कंबल ओढ़े एक युवक खड़ा था, उन्होंने जब युवक से पूछा कि क्या काम है तो उसने कहा कि आप नीचे आइए.. सासंद प्रतिनिधि ने कहा कि उन्होंने लाइट में उसके हाथ में पिस्टल देख लिया और वो बालकनी से अंदर गए तभी अपराधी ने उनपर गोली चला दी। जिसके बाद उन्होंने भी सुरक्षा के लिए फायरिंग की। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे में सारी वारदात कैद हो गई है।
सासंद प्रतिनिधि ने कहा कि उन्होंने भी अपनी सुरक्षा के लिए फायरिंग की लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुका था। जिसके बाद उन्होंने घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक युवक शॉल ओढ़े हुए आकर बार बार सासंद प्रतिनिधि के घर का बेल बजा रहा है। करीब 5 बार बेल बजाने के बाद सांसद प्रतिनिधि बाहर आए औऱ युवक उनसे बात करने लगा तभी एक दूसरा युवक आता है और गोली चलाने लगता है। दोनों युवकों ने हेलमेट पहन रखा है जिससे उनकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस फिलहाल इस मामले में कार्रवाई कर रही है। पुलिस की जांच जारी है।
मुजफ्फरपुर से मणि भूषण की रिपोर्ट