LATEST NEWS

BIHAR CRIME - पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गोतिया पर आरोप, पुलिस ने कहा –सड़क पर गिरने से हुई मौत

BIHAR CRIME - पारिवारिक विवाद में गोतिया परिवार ने मिलकर बुजुर्ग की पीटकर हत्या कर दी। परिवार का आरोप है कि पहले भी उन्होंने मारपीट की थी। वहीं पुलिस का कहना है कि सड़क पर गिरने से उनके सिर में चोट लगी थी, जिससे मौत हुई है।

BIHAR CRIME - पारिवारिक विवाद में बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या, गोतिया पर आरोप, पुलिस ने कहा –सड़क पर गिरने से हुई मौत

NALANDA - हरनौत थाना क्षेत्र के नियामतपुर गांव में पारिवारिक विवाद के कारण एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। मृतक 62 वर्षीय राजदेव पासवान थे । वे गाव में झाड़-फूंक का काम करते थे। हालांकि पुलिस ने बताया कि सड़क पर गिरने से सिर में चोट लगने से मौत हुई है। 

लाठी-डंडों से बेरहमी से पीटा

मृतक की बहू काजल देवी ने बताया कि उनका अपने गोतिया  से विवाद चल रहा है । इससे पहले भी मारपीट कर हाथ पैर तोड़ दिया गया था। सोमवार को एक बार फिर गाली गलौज करते हुए लाठी-डंडों से मारपीट कर जख्मी कर दिया। परिजन आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाने लगे, लेकिन हालत बिगड़ती गई। जब उन्हें पटना ले जाया जा रहा था, तब रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

जांच में जुटी पुलिस : 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि  शुरुआती जांच में गिरने से चोट लगने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।

Editor's Picks