NAWADA - नवादा-जमुई मार्ग पर मड़हल मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में डीजे दुकान चलाने वाले युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान बड़की मड़हल निवासी प्रहलाद चौहान के रूप में हुई, जिनकी दो माह बाद शादी होनी थी।
घटना उस समय हुई जब कौवाकोल से आ रही तेज रफ्तार पांडव बस ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस अनियंत्रित होकर 33 हजार वोल्ट के बिजली के खंभे से टकराते हुए एक पेड़ से जा भिड़ी और पलट गई। हादसे में बस में सवार कई यात्री भी घायल हो गए, जिन्हें सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया और डीएम के आने की मांग की। करीब दो घंटे की समझाइश के बाद जाम हटाया जा सका।
मृतक के बड़े भाई की भी सड़क हादसे में हुई थी मौत
यह दुख इस परिवार के लिए दोहरी मार साबित हुआ है। मृतक की मां जो आशा कार्यकर्ता हैं, पहले ही अपने बड़े बेटे को वारिसलीगंज में एक सड़क दुर्घटना में खो चुकी हैं। प्रहलाद पकरीबरावां में डीजे की दुकान चलाते थे और घटना के समय वह अपनी दुकान खोलने जा रहे थे। परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचकर विलाप करते रहे।
REPORT - AMAN SINHA